Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री! झुग्गी वालों को फ्लैट की चाबी देंगे प्रधानमंत्री, सावरकर के नाम पर कॉलेज का शिलान्यास
PM Modi: PM मोदी आज दिल्ली में चुनावी शंखनाद करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें झुग्गीवासियों को फ्लैट की चाबियां और नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला शामिल है.
Veer Savarkar College: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में चुनावी शंखनाद करेंगे. इस दौरान वे राजधानी को कई अहम सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं दिल्ली वासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अहम साबित हो सकती हैं.
पीएम मोदी झुग्गीवासियों के लिए विशेष तोहफा लेकर आएंगे. वे उन्हें फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे, जिससे झुग्गी में रहने वाले लोगों को बेहतर और सुरक्षित आवास मिल सकेगा. ये कदम दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवासीय योजनाओं के तहत किया जा रहा है और इससे लाखों गरीब परिवारों को राहत मिल सकती है.
वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला का शिलान्यास
नजफगढ़ के रोशनपुरा में आज पीएम मोदी वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इस कॉलेज का नाम वीर सावरकर के सम्मान में रखा गया है जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय इतिहास के महान नेताओं में से एक थे. इस कॉलेज का निर्माण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने और युवा पीढ़ी को नई दिशा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
कॉलेज का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग
हालांकि इस कॉलेज के नाम को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने वीर सावरकर कॉलेज के नाम पर विरोध जताया है और मांग की है कि इस कॉलेज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए. NSUI का तर्क है कि मनमोहन सिंह जी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में अहम भूमिका निभाई थी और उनका योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
पीएम का आज का दौरा दिल्ली में आगामी चुनावों के ध्यान में रखते हुए अहम माना जा रहा है. जहां एक ओर विकास कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर राजनीति में नामकरण को लेकर विवाद भी पैदा हो गया है.