नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 अप्रैल को रोड शो और 26 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. नामांकन से पहले 25 अप्रैल को होने वाले रोड शो को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. 25 अप्रैल को होने वाले रोड शो के लिए 150 से ज्यादा सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा. प्रधानमंत्री के 25 अप्रैल को होने वाले रोड शो में शहनाई, शंख और डमरु से स्वागत और शुरुआत होगा, कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते हुए चलेंगे. वाराणसी में 19 मई को मतदान होना है.


वाराणसी में भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो का सभी को बेसब्री से इन्तजार है. साथ ही वाराणसी की जनता अपने सांसद के रोड शो में अपनी भागीदारी निभाने के लिए उत्साह से तैयार है. रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा जो विभिन्न मार्गो से होते हुए दशाश्वमेध जाकर समाप्त होगा और प्रधानमंत्री गंगा आरती में शामिल होंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं की झांकियां भी रहेंगी, झांकियों के साथ योजना के लाभार्थी भी रहेंगे, पूरे रोड शो में आठ अलग-अलग ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. रोड शो में मंगल ध्वनि के लिए शहनाई, धार्मिक महत्व से शंख और डमरु से स्वागत और शुरुआत होगी.


गर्मी को देखते हुए रोड शो में शामिल सभी लोगों के लिए रास्ते भर जलपान की व्यवस्था भी रहेगी. बहुत से दूकानदार अपनी स्वेच्छा से इन व्यवस्थाओं को करने के लिए कह रहे हैं. उसके बाद रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री सुबह 9:00 बजे बाबा श्री काल भैरव का दर्शन पूजन करने के बाद वहां से पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस आएंगे जहां 15 मिनट कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री बंद गाड़ी में बैठेंगे. उनका काफिला आगे की तरफ बढ़ेगा, प्रधानमंत्री लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला तेलियाबाग संपूर्णानंद होते हुए मिंट हाउस पहुंचेगा.


मिंट हाउस पर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद काफिला नामांकन के लिए कचहरी जाएगा. कचहरी पहुंच कर 77 लोकसभा सीट के लिए प्रस्तावको के साथ प्रधानमंत्री अपना नामांकन करेंगे. प्रधानमंत्री के इस रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह,,सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल, उद्धव ठाकरे, प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे के साथ 4 प्रदेशों उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, नागालैंड के मुख्यमंत्री भी रोड शो में शामिल होंगे.


BJP ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से मिला टिकट


EC ने सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर सिद्धू के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया

साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, बाबरी मस्जिद पर दिया था विवादित बयान

महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी- जब तक मैं हूं आरक्षण खत्म नहीं होगा


स्मृति पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- जूते बांटकर अमेठी का किया अपमान, अब वोटों की भीख वो लोग मांगेंगे