Karnataka Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे सांप कहा, लायक पिता के बाद लायक पुत्र ने इस अपमान को आगे बढ़ाया- पीएम मोदी
Karnataka Elections: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी के पास विकास का रोड मैप है. जो लोग दिल्ली में बैठकर षड्यंत्र कर रहे हैं, वो आकर देख लें कर्नाटक में लोगो का समर्पण बीजेपी के साथ है.

Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा होने का एक और दिन कम हो गया है. अपने जोरदार प्रचार अभियान से पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में दोबारा सरकार बनाने के लिए जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी के चलते पीएम मोदी ने मंगलवार (2 मई) को राज्य के सिंधनूर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेडीएस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुझे सांप कहा. एक लायक पिता ने जो कहा उसके बाद लायक पुत्र ने उसे आगे बढ़ाया. जेडीएस वाले कह रहे हैं हमारे परिवार के राजनीतिक अस्तित्व को बचाइए. आइए जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या बातें कही हैं?
पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की बातें
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'बीजेपी एक मात्र दल है. जिसके पास विकास का रोड मैप है, डबल इंजन की शक्ति है, डबल इंजन का संकल्प है. बीजेपी और डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाना चाहती है. जो लोग दिल्ली में बैठकर षड्यंत्र कर रहे हैं, वो आकर देख लें कर्नाटक में लोगो का समर्पण बीजेपी के साथ है'.
- पीएम मोदी ने कहा कि 'बीजेपी का एकमात्र लक्ष्य और संकल्प कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाना है! बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही सच्चा विकास सुनिश्चित कर सकती है. मजे की बात यह है कि बीजेपी कर्नाटक में विकास के लिए वोट मांग रही है और कांग्रेस रिटायरमेंट के नाम पर वोट मांग रही है! दूसरी ओर जेडीएस अपने परिवार के राजनीतिक अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए वोट मांग रही है'.
- उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक बीजेपी... कर्नाटक की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस पर कोई भी आंच नहीं आने देंगे. कर्नाटक की विरासत को तबाह नहीं होने देंगे. कांग्रेस और जेडीएस की तुष्टिकरण की राजनीति के आगे बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक मतदाता चट्टान बनकर खड़ा रहा है. जेडीएस वाले कह रहे हैं हमारे परिवार के राजनीतिक अस्तित्व को बचाइए'.
- पीएम ने कहा कि 'कर्नाटक के बहुत बड़े हिस्से में कनेक्टिविटी की मांग लंबे समय से हो रही थी. लेकिन, कांग्रेस ने कनेक्टिविटी को कभी प्राथमिकता नहीं दी. रायचूर वासी दशकों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे. इस मांग को अब बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है. आज दो बड़ी रेल लाइनों पर यहां तेजी से काम चल रहा है'.
- पीएम मोदी ने कहा कि 'सबसे बड़ा धोखा कांग्रेस और जेडीएस सरकारों ने कर्नाटक के गांवों, कर्नाटक के किसानों के साथ किया है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस देश को लूट रही थी, देश के गांवों के विकास के रास्ते रोक रही थी. उसने गांव तक विकास का लाभ पहुंचने ही नहीं दिया'.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो उसमें से 85 पैसा बीच में ही कोई खा जाता है, सिर्फ 15 पैसा ही लोगों के पास पहुंचता है. उस समय तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही राज था. ये कौन सा पंजा था जो 85 पैसा लूट लेता था'?
- उन्होंने कहा कि 'बीजेपी ने देश में लगभग 9,000 जन औषधि केंद्र खोले हैं. ये लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराते हैं. बीजेपी की इसी पहल ने देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को 20,000 करोड़ रुपये खर्च करने से बचाया है'.
- पीएम मोदी ने कहा कि 'इसी कारण से साल 2014 से पहले तक देश की आधी से अधिक आबादी के पास मूलभूत सुविधाएं नहीं थी. कांग्रेस ने केवल परिवार की सुविधा पर ध्यान दिया. नतीजा ये हुआ कांग्रेस का वो परिवार आगे बढ़ता गया और गरीबो की जरुरत पीछे छूटता चला गया'.
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस-जेडीएस ने तुष्टिकरण की नीति के कारण असली जरूरतमंदों पर कभी ध्यान नहीं दिया. यहां लिंगायत, बंजारा, लंबानी समाज, कुर्बा समाज की समस्याएं भी वर्षों से लंबित थी. बीजेपी सरकार ने पहली बार इनकी बस्तियों को गांव की पहचान दी. हजारों बंजारा परिवारों को हक्कू पत्र दिए. इससे समाज के हर वर्ग को विश्वास मिला है कि उनकी समस्याओं को भी बीजेपी हल करेगी. कांग्रेस का तुष्टिकरण आज बीजेपी के संतुष्टिकरण से हार चुका है'.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि 'जब-जब देश पर संकट आया है तब कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने उस संकट पर भी राजनीति की है. आजकल सूडान में गृहयुद्ध चल रहा है. गोलियां चल रही हैं, हाहाकार मचा हुआ है. हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाने में रात-दिन जुटे हुए हैं. लेकिन, कांग्रेस के नेताओं ने इस पर भी राजनीति की और अनेक परिवारों को भड़काने का काम किया'.
- पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, जबकि बीजेपी ने पीएम किसान योजना जैसी उत्कृष्ट पहलों के माध्यम से किसानों के कल्याण को सुनिश्चित किया. आपने कांग्रेस का 'भ्रष्टाचार काल' देख लिया, अब आप बीजेपी के अधीन 'अमृत काल' देख रहे हैं'.
- पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस के पास विकास से जुड़ा न कोई मुद्दा है और न ही कोई विजन बचा है. ये लोग स्नेह और अपनत्व से अभिभूत कर देने वाले कर्नाटक की मान-मर्यादा का ध्यान रखना भी भूल चुके हैं'.
- उन्होंने कहा कि 'मैं ही नहीं, पूरा देश कांग्रेस के व्यवहार पर आश्चर्य कर रहा है! कांग्रेस की हरकतों पर शर्म आ रही है, इस पार्टी के नेताओं की भाषा, उनकी बातें, उनका अहंकार... सब कुछ बहुत भयानक हो गया है'.
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आज कल कांग्रेस के नेता कर्नाटक की परंपरा को अपमानित कर रहे हैं, दाग लगा रहे हैं. कांग्रेस की भाषा से सभी को शर्मिंदगी हो रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे सांप कहा. एक लायक पिता ने जो कहा उसके बाद लायक पुत्र ने उस अपमान को आगे बढ़ाया. कांग्रेस के नेताओ से इतना कहना चाहता हूं कि मोदी को जो कहना है कहिये. लेकिन, कर्नाटक की विरासत को परंपरा का ख्याल रखिये. चुनाव का स्तर इतना नीचे मत ले जाइये'.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

