उत्तराखंड: पीएम मोदी बोले, ‘राज्य में आएंगे चुनाव के अभूतपूर्व नतीजे, भूतपूर्व हो जाएगी कांग्रेस'
श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरीश रावत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि 12 मार्च को ये कांग्रेस की सरकार भूतपूर्व हो जाएगी और 11 मार्च को जो चुनाव के नतीजे आएंगे वो अभूतपूर्व बन जाएंगे.
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘’जिस व्यक्ति के दिल में इस राज्य के प्रति लगाव न हो क्या वो आप लोगों का भला कर सकता है क्या? उन्होंने कहा, ‘’उत्तराखंड में भी समाजवादी और कांग्रेस परदे के पीछे आपके साथ खेल खेल रहे है.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’उत्तराखंड से पलायन रोकने और यहां विकास करने के लिए उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरुरी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’सरकार बनते ही हम पर्यटन की हर व्यवस्था को प्राथमिकता देंगे, केंद्र में आपने मुझे बैठाया है. मैं भी अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.’’
OROP को लेकर कांग्रेस ने सैनिकों के साथ किया धोखा- पीएम मोदी
वन रैंक वन पेंशन पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस ने ओआरओपी को लेकर फौजियों के साथ धोखा किया था. कांग्रेस को ओआरओपी के सम्बन्ध में कोई जानकारी ही नहीं थी.’’
मोदी ने कहा, ‘’सैनिकों का सम्मान कैसे किया जाता है, ये हमनें करके दिखाया है. दिल्ली में अब सरकार बदल चुकी है अब हमारे सैनिक वार सहेंगे नहीं, हमारे सैनिक अब प्रतिकार करेंगे.’’