बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए PM मोदी, ओवैसी का तंज- क्या टॉनिक पीते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान देकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं.
![बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए PM मोदी, ओवैसी का तंज- क्या टॉनिक पीते हैं PM Narendra Modi comments on air strike against Pakistan बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए PM मोदी, ओवैसी का तंज- क्या टॉनिक पीते हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/12102410/modi-1140132856.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान देकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दिन हमने सुझाव दिया था कि खराब मौसम रहने के कारण हमारे फाइटर विमान रडार की पकड़ में आने से बच सकते हैं. पीएम मोदी के इसी बयान पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
बता दें कि पीएम मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक पर टीवी इंटरव्यू में दिए गए बयान को बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया था. लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा पीएम मोदी के बयान की आलोचना करने के बाद सोशल मीडिया से बीजेपी ने उस ट्वीट को हटा लिया. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए उन पर हमला बोला. असदुद्दीन ने कहा, "सर आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं. निवेदन है कि चौकीदार शब्द हटाकर एयर चीफ मार्शल और प्रधान...क्या टॉनिक पीते हैं आपके बतवा में हर विभाग का फॉर्मुला है सिवाय जॉब, इकॉनमी, इंडस्ट्रियल ग्रोथ, कृषि की समस्या के अलावा."
कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के बयान पर तंज कसते हुए उनके पांच साल के कार्यकाल पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी ने कहा, "जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था क्लाउडी (बादलों वाला) है मौसम, नहीं आऊंगा रडार में"Sir Sir @PMOIndia aapto ghazab ke Expert hain ,sir request hai CHOWKIDAR remove kardijiye aur Air Chief Marshal & Pradhan ......Kya tonic peeta hain aapke Batwa mein har department Ka FORMULA hai except Jobs,Economy,Industrial Growth,Agrarian problems (keep it up Mitro) https://t.co/wl561Jp1nI
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 11, 2019
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी पर कड़े शब्दों में हमला बोला. उन्होंने कहा, "मोदी के शब्द शर्मिंदा करने वाले हैं क्योंकि यह हमारे एयर फोर्स को अनप्रोफेशनल बताता है. वह जो बोल रहे हैं वह एंटी नेशनल है."Jumla hi fekta raha paanch saal ki sarkar mein, Socha tha cloudy hai mausam, Nahi aaunga radar mein. pic.twitter.com/xDeOg4Yq5K
— Congress (@INCIndia) May 12, 2019
आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए शाह फैसल ने भी शायरी के जरिए पीएम मोदी के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "इन बादलों से दोस्ती अच्छी नहीं फ़राज़, कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर"Modi's words are truly shameful. Most importantly, because they insult our Air Force as being ignorant and unprofessional. The fact that he is talking about all this is itself anti-national; no patriot would do this. pic.twitter.com/jxfGmdmlx7
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 11, 2019
यह भी पढ़ें- J&K: शोपियां में मारे गए लश्कर के 2 आतंकी, एनकाउंटर में SPO से आतंकी बना तारिक अनवर भी ढेर बिहार: महाराजगंज में वोटिंग से पहले बवाल, RJD विधायक-BJP समर्थकों के बीच गोलीबारी में 2 जख्मी छठे चरण के लिए वोटिंग आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर तय होगा नेताओं का भविष्य देखें वीडियो-इन बादलों से दोस्ती अच्छी नहीं फ़राज़
कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर! In baadloun se dosti achi nahi Faraz! Kacha tera makaan hai, kuch to khayal kar! https://t.co/jH6bIV3k3Y — Shah Faesal (@shahfaesal) May 12, 2019
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)