Lok Sabha Elections 2019: आखिरकार सभी ‘चोरों’ के नाम में ‘मोदी’ कैसे हो सकता है? वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौतरफा घिर गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद राहुल गांधी पर पलटवार किया है. पीएम ने कहा कि ‘परिवार’ और ‘वंशवाद’ की राजनीति का विरोध करने वालों को गालियां सुननी ही पड़ती हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा में कहा था कि ‘‘मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है. कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है.’’
राहुल गांधी के इसी बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस रोज अपनी हदें पार कर रही है. जिसके नाम के साथ में मोदी लगा है उसे वह चोर कह रहे हैं. यह कैसी राजनीति का स्तर है. इन्होंने पूरे एक समाज को चोर बोल दिया है, वह भी सिर्फ तालियां बजवाने के लिए.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह हैरान हैं, जो यहां साहू समाज है, अगर यह गुजरात में होते तो उनको मोदी कहते. राजस्थान में रहते तब उन्हें राठौर कहते. क्या सारे मोदी चोर हैं? यह क्या भाषा बोल रहे हैं?
राहुल गांधी बोले- सभी ‘चोरों’ के नाम मोदी ही क्यों?, चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आपके इस चौकीदार को नीचा दिखाने की मानसिकता है. यह सल्तनत वाली मानसिकता है जिसमें हर शोषित वंचित समाज को हीन नजर से देखा जाता है तथा उसे अपना गुलाम समझा जाता है. आज ‘नामदार’ ने मोदी को गाली दी है कल वह आदिवासियों को गाली दे सकते हैं, परसों किसी और को. वह हमारे आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ाते हैं. जो इनके परिवार को, वंशवाद को चुनौती देता है उसे वह इसी तरह गाली देते हैं.
छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ आबादी में साहू या तेली समाज की आबादी लगभग 14 फीसदी है. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाला यह समुदाय राज्य के मैदानी क्षेत्रों की सीटों पर खासा दखल रखता है.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साहू समाज को साधने की कोशिश के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सक्रियता दिखाई और तत्काल उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'गुजरात में 'चायवाला' यूपी में जाकर' गंगा मां का बेटा' छत्तीसगढ़ में आते ही 'साहू' और अंबानी के यहां जाते ही 'चौकीदार'.
राहुल गांधी के बयान को लेकर बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे. बीजेपी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी शिकायत की है.