Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4 जून) को सामने आए. इस बीच चुनावी रुझानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है. पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि जनता ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर भरोसा जताया है. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.


उन्होंने कहा, ''मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.''


किसी पार्टी को नहीं मिल बहुमत


लोकसभा चुनाव के रुझानों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी रही है.


ओडिशा विधानसभा चुनाव नतीजों पर क्या बोली पीएम?


पीएम मोदी ने इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि धन्यवाद ओडिशा! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है. बीजेपी लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे हमारे सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है.


आंध्र प्रदेश में भी एनडीए सरकार


इसी के साथ पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की जीत पर भी प्रतिक्रिया दी. आंध्र प्रदेश में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ बीजेपी का गठबंधन था. पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है. मैं राज्य की जनता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश भाजपा को इस जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण प्रगति के लिए काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले समय में राज्य की समृद्धि हो.


ये भी पढ़ें:


ये जनादेश बीजेपी के खिलाफ, पीएम मोदी की नैतिक हार, चुनावी नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे