नई दिल्ली: बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पहली बार अपने गृहराज्य गुजरात जाएंगे. जहां वे मां हीरा बा से आशीर्वाद लेंगे. पीएम मोदी इससे पहले 23 मई को मतदान के लिए गुजरात गए थे, तब उन्होंने मां से मुलाकात की थी.


पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी भी जाएंगे. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने आज एक ट्वीट में कहा, ''मैं मां का आशीर्वाद लेने कल शाम को गुजरात जाऊंगा. उसके बाद मैं काशी जाऊंगा. परसों काशी जाकर भरोसा जताने के लिए लोगों को शुक्रिया करूंगा.''






प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से 4.79 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. मोदी को दूसरी बार इस सीट से चुनने वाली जनता ने सबसे अधिक 63.59 प्रतिशत मत दिए. वर्ष 2014 में मोदी ने यहां 3.37 लाख मतों से जीत दर्ज की थी.


पीएम मोदी ने कल बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की थी और उनसे आशीर्वाद लिया था. वे 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले सकते हैं. सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विश्व के नेताओं को निमंत्रण भेजा जा सकता है.


चुनाव जीतने के बाद पहली बार जून में G-20 के मंच पर मिलेंगे PM मोदी और ट्रंप


बीजेपी ने सभी 303 सांसदों को आज शाम तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है. बीजेपी संसदीय दल की एक बैठक आज या कल को हो सकती है, जिसमें मोदी को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को आए परिणाम में बीजेपी ने 303, कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की है.