दुर्गापुरः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर भी कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कम्युनिस्टों के रास्ते पर चल रही हैं लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि तब भी (कम्युनिस्टों के शासन में) लोकतंत्र का गला घोंटने में सफलता नहीं मिली थी और अब भी नहीं मिलेगी.
रैली में पहुंची भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने मंच से सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने राज्य के लिए पिछले साढ़े चार सालों में 90,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मंजूर की हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने उन्हें लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली, क्योंकि वह 'सिंडीकेट' के लिए हिस्सा चाहती है.
ममता सरकार सिंडिकेट लिए चाहती है मलाई
इस दौरान मोदी ने कहा, ''जहां कहीं भी सिंडिकेट के लिए हिस्सा नहीं होता है, जहां कोई मलाई नहीं होती है, वहां तृणमूल कांग्रेस विकास परियोजनाएं शुरु करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेती है.'' पीएम ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में मध्यम आय वर्ग के सपनों और आकांक्षाओं की हत्या करने का आरोप भी लगाया.
इस दौरान पीएम ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने पर डटी हुई है. उन्होंने कहा, ''तृणमूल कांग्रेस लोगों के सपनों को कुचल रही है लेकिन केंद्र उनके सपनों को पूरा करेगा.''
पीएम मोदी ने गठबंधन पर बोला हमला
प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में एक फरवरी को पेश हुआ अंतरिम बजट बीजेपी सरकार की 'सबका साथ सबका विकास' नीति का परिचायक है. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गठबंधन को लेकर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''कुछ साल पहले जो एक दूसरे से नजर से नजर तक नहीं मिलाते थे, वे अब एक दूसरे से गले मिल रहे हैं.''
पीएम के भाषण में भगदड़
पीएम के ठाकुरनगर के भाषण के दौरान रैली में भगदड़ जैसी स्थिति शुरू हो गई. जिसके बाद पीएम को भाषण बीच में ही बंद करना पड़ा. भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए हैं.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के मिदनापुर रैली में भी मंच गिर गया था. उस दौरान पीएम मोदी भाषण दे रहे थे. इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे. घायलों से मिलने के लिए पीएम मोदी खुद हॉस्पिटल पहुंचे थे.
बजट शिखर सम्मेलन: गडकरी बोले- मैं PM की रेस में नहीं, राहुल राम मंदिर पर सरकार को प्रस्ताव दें
ममता के गढ़ में बोले पीएम-सिंडिकेट के लिए मलाई चाहती है टीएमसी, बेकाबू भीड़ की वजह से पीएम ने छोटा किया भाषण
एबीपी न्यूज़
Updated at:
02 Feb 2019 04:35 PM (IST)
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गठबंधन को लेकर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''कुछ साल पहले जो एक दूसरे से नजर से नजर तक नहीं मिलाते थे, वे अब एक दूसरे से गले मिल रहे हैं.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -