PM Modi Interview: पीएम मोदी ने अखिलेश पर साधा निशाना, अजय मिश्र टेनी, जवाहर लाल नेहरू और पंजाब को लेकर कही ये बात
PM Modi Interview: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम इंटरव्यू.
LIVE
Background
PM Modi Interview: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. कल यूपी में पहले चरण के लिए मतदान होगा. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे एबीपी न्यूज़ पर लाइव होंगे. चुनावी मौसम में बेरोज़गारी से लेकर कोरोना महामारी और अर्थव्यवस्था और सांप्रदायिकता के मुद्दे तक छाए हुए हैं. विपक्ष लगातार सरकार पर इन तमाम मुद्दों को लेकर सवाल कर रहा है. ऐसे में पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी का इंटरव्यू बेहद अहम माना जा रहा है.
राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष पर बरसे थे पीएम
संसद में बजट सत्र के 7वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस एक तरह से शहरी (अर्बन) नक्सलियों के कब्जे में है और वे उसके विचारों को नियंत्रित कर रहे हैं. कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए पीएम ने मुलायम सिंह यादव, शरद पवार और प्रकाश सिंह बाद को भी याद किया था. कांग्रेस ने जब राज्य सरकारों को उखाड़ फेंका था, उस पर पीएम मोदी ने मुलायम और प्रकाश सिंह बादल का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा था, "कांग्रेस ने केंद्र में अपने शासन के दौरान 50 राज्य सरकारों को बर्खास्त किया. कांग्रेस आलाकमान के काम करने के 3 तरीके हैं- बदनाम करना, अस्थिर करना और फिर खारिज करना. उन्होंने इन सिद्धांतों के साथ काम किया है.’ मोदी ने पूछा कि पिछले 6-7 दशकों में फारूक अब्दुल्ला, चौधरी देवी लाल, चौधरी चरण सिंह, सरदार बादल सिंह की सरकारों को किसने परेशान किया? सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने भारत के इतिहास में सरकारों को अस्थिर करने के लिए किस तरह की चाल चली है.
उससे पहले लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था, "कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' है. आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है." उन्होंने कहा था कि अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने बांटो और राज करो की नीति को अपनाया हुआ है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आने की इच्छा खत्म हो चुकी है. लेकिन जब कुछ मिलने वाला नहीं है तो कम से कम बिगाड़ तो दो. इस फिलॉसफी पर कांग्रेस आज चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कर्तव्य के बारे में बात अब चुभने लगी है.
"ये दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा था"
पीएम मोदी ने जयंत चौधरी और अखिलेश से जुड़े सवाल पर कहा, "ये दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा था और उन्हें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधे ये शब्द प्रयोग किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको हिसाब सिखा दिया. एक बार तो 2 लड़के भी थे और एक बुआ जी भी उनके साथ थी, फिर भी उनके हाल नहीं बदले."
"गुजरात में मुस्लिम समुदाय 70 जातिया OBC में"
पीएम ने कहा, "हम पंथ के आधार पर इस समाज में जाति व्यवस्था का वर्णन करेंगे और इस समाज में हम कभी नहीं करेंगे. क्या समाज के और वर्गों में जातियां नहीं हैं. ऊंच नीच नहीं है. वहां पिछड़े नहीं है. गुजरात में मुस्लिम समुदाय में करीब 70 जातियां ऐसी हैं, जो ओबीसी हैं. और मेरे गुजरात में जब मैं था, तो उनको ओबीसी की कैटगरी में फायदा मिलता था. लेकिन ये मैंने कभी नहीं देखा कि वहां कितने ओबीसी, कितने पिछड़ों को टिकट मिला."
किसान कानूनों पर क्या बोले?
पीएम मोदी ने किसान कानूनों को लेकर कहा, "मैंने उस दिन टीवी में कहा था कि किसानों की भलाई के लिए मैंने कदम उठाए, लेकिन आज देशहित में मैं इनको वापिस कर रहा हूं. बाद के घटनाक्रमों से पता चलेगा कि क्यों जरूरत पड़ी थी." उन्होंने कहा, "इस देश के लोकतंत्र का ये सबसे पहला कर्तव्य बनता है कि जनता के साथ संवाद करते ही रहना चाहिए, हम लगातार संवाद करते हैं. हर किसी को मुझे और मेरी सरकार को भी सुनना चाहिए और बातचीत करनी ही चाहिए."
चुनावों में ध्रुविकरण पर क्या बोले पीएम?
चुनावों में ध्रुविकरण के सवाल पीएम ने कहा, "बीजेपी का मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. हमने हमारे इन सिद्धांतों को कभी बदला नहीं है. आपने मेरे मुह से इसे सैकड़ों बार सुना होगा. मैं ये देख रहा हूं कि दुनिया के देश भी मेरी इस वाक्य का अपनी भाषा में ट्रांसलेशन कर के सुनाते हैं कि मोदी इन सिद्धांतों पर काम करते हैं...समाज व्यवस्था है, इसे कोई नकार नहीं सकता."
पिछड़े ज़िलों में विकास का ज़िक्र
पीएम ने कहा कि हमने देखा कि देश में 100 से ज्यादा ज़िले ऐसे हैं, जो राज्य के औसत से भी पीछे हैं. धन तो सभी ज़िलों को एक समान मिलता है. तो ऐसा क्यों होता है? गवर्नेंस का प्रॉब्लम, योजनाओं का अमलीकरण नहीं. पीएम ने कहा, "हमने ऐसे ज़िलों को एस्पिरेशनल ज़िलों के तौर पर पहचाना और राज्य सरकारों की सहमति से किया. करीब 110-115 ज़िले हैं. उस पर हमने स्पेशल फोकस किया. मैं खुद ज़िलों से बात करता...मैं राज्य सरकारों से प्रार्थना करता हूं कि वहां नौजवान अफसरों को लगाइए. प्रमोटेड या रिटायर की उम्र वालों को वहां मत भेजिए. सभी ने मेरी बात को माना. मैंने कहा बार बार ट्रांसफर मत कीजिए... सभी राज्यों ने मेरी मदद की. आज इन ज़िलों में से कई राज्यों के औसत से भी आगे निकल रहे हैं. कई पैरामीटर में निकल रहे हैं."