#ModiWithAkshay: लोकसभा चुनाव में अपने राजनीतिक विरोधियों के लिए तल्खियों भरे बयान आम है. लेकिन क्या पर्दे के पीछे भी ऐसी ही तल्खियां रहती हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर दिलचस्प जवाब दिया है. उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार को दिये इंटरव्यू में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुझे हर साल दो कुर्ते और मिठाईयां भेजती हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इससे मुझे राजनीतिक नुकसान भी हो सकता है.


प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, ''हमलोग साथ में खाना खाते रहते हैं. यह बहुत फॉर्मल होता है. बहुत पहले की बात है. मैं संसद गया था और मैं वहां गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस नेता) के साथ गप्पे मार रहा था.''


मैं बाहर निकल रहा था. तो मीडिया वालों ने वहां पूछा कि आप तो आरएसएस वाले हैं, ये गुलाम नबी आजाद से कैसे दोस्ती है. तो गुलाम नबी आजाद ने अच्छा जवाब दिया. बाहर जो आप लोग देखते हैं, ऐसा नहीं है. शायद हमलोग फैमली की तरह जैसे जुड़े हैं, कोई बाहर कल्पना नहीं कर सकता है.''


Interview: पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को बताया, प्रधानमंत्री बनने की इच्छा कब हुई?


प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''आपको हैरानी होगी, मैं बोलूंगा तो चुनाव में मेरा नुकसान भी हो सकता है. लेकिन ये ममता दीदी मुझे साल में एक दो कुर्ते भेजती हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मुझे मिठाई भी भेजती हैं. जब ये बात ममता बनर्जी को पता चला तो वह भी मेरे लिए अब मिठाईयां भेजती हैं.''


आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी पीएम मोदी की धुर विरोधियों में गिनी जाती हैं. नोटबंदी, जीएसटी, छापेमारी को लेकर ममता पीएम मोदी को तानाशाह तक कह चुकी हैं. वहीं पीएम मोदी भी पश्चिम बंगाल की हर एक रैलियों में ममता बनर्जी को 'स्पीड ब्रेकर दीदी' कहते हैं.