PM Narendra Modi Interview: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. इंटरव्यू के दौरान पीएम ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि दो लड़कों (अखिलेश यादव और राहुल गांधी की पार्टियों का गठबंधन) वाला खेल हमने पहले भी देखा था. इस दौरान पीएम मोदी ने चुनावी राजनीति में ध्रुवीकरण उभरकर सामने आने के सवाल पर भी अपनी बात रखी.  


पीएम मोदी ने जयंत चौधरी और अखिलेश से जुड़े सवाल पर कहा, "ये दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा था और उन्हें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधे ये शब्द प्रयोग किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको हिसाब सिखा दिया. एक बार तो 2 लड़के भी थे और एक बुआ जी भी उनके साथ थी, फिर भी उनके हाल नहीं बदले."


 






चुनावों में ध्रुवीकरण पर क्या बोले पीएम?


चुनावों में ध्रुवीकरण के सवाल पीएम ने कहा, "बीजेपी का मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. हमने हमारे इन सिद्धांतों को कभी बदला नहीं है. आपने मेरे मुह से इसे सैकड़ों बार सुना होगा. मैं ये देख रहा हूं कि दुनिया के देश भी मेरी इस वाक्य का अपनी भाषा में ट्रांसलेशन कर के सुनाते हैं कि मोदी इन सिद्धांतों पर काम करते हैं...समाज व्यवस्था है, इसे कोई नकार नहीं सकता."


पीएम ने कहा, "हम पंथ के आधार पर इस समाज में जाति व्यवस्था का वर्णन करेंगे और इस समाज में हम कभी नहीं करेंगे. क्या समाज के और वर्गों में जातियां नहीं हैं. ऊंच नीच नहीं है. वहां पिछड़े नहीं है. गुजरात में मुस्लिम समुदाय में करीब 70 जातियां ऐसी हैं, जो ओबीसी हैं. और मेरे गुजरात में जब मैं था, तो उनको ओबीसी की कैटगरी में फायदा मिलता था. लेकिन ये मैंने कभी नहीं देखा कि वहां कितने ओबीसी, कितने पिछड़ों को टिकट मिला."


पीएम मोदी ने सवाल किया, "तो इस प्रकार की राजनीति कौन करता है? क्या इससे बाहर आना चाहिए कि नहीं? हम टिकट देंगे तो जाति के आधार पर बंटवारा शुरू कर देंगे... किस जाति का कितना वोट मिलेगा ये भी कह रहे हैं. हमें ऐसी भाषा को बदलना चाहिए." पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि देश की एकता देश को आगे ले जाने के लिए बहुत ज़रूरी है.


 



मैं डरी नहीं थी: Hijab का विरोध कर रहे लड़कों की भीड़ के सामने क्यों यह लड़की बोल पड़ी अल्लाह हू अकबर


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों के कर्ज और बिजली बिल को लेकर हुआ ये ऐलान