नई दिल्लीः जहां बीजेपी अध्यक्ष अभी से 2019 के चुनावी समर की तैयारियों में जुट गए हैं और यूपी से इसका उद्घोष कर चुके हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के लिए लोकसभा चुनावों का मसला चिंता का विषय तो कतई नहीं है. उनके ताजा कथन से तो ऐसा ही लगता है.

पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि वो चुनाव के हिसाब किताब में समय बर्बाद नहीं करते और देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जो करना है वो करेगी. वैसे देश में इन दिनों जो भी कदम उठाए जा रहे हैं उसका किसी न किसी रूप में 2019 के लोकसभा चुनाव से लेना देना जरूर है. हालांकि फिर भी मोदी ऐसा कह रहे हैं तो इसके पीछे की वजह शायद देश का मौजूदा मूड है जिसे मोदी भांप चुके हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव का सबसे लोकप्रिय गाना था 'अच्छे दिन आने वाले हैं'. तीन साल बीतने के बाद देश की जनता के अच्छे दिन आए या नहीं तो बहस का विषय है फिलहाल जो देश का मूड अभी बता रहा है उससे बीजेपी के अच्छे दिन जरूर दिख रहे हैं.

सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक आज देश में चुनाव होते हैं तो
एनडीए को 41.4 फीसदी और यूपीए को 27.7 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है
लेकिन एनडीए को सीट मिलेगी 335 और यूपीए को 89 से संतोष करना होगा
2014 में मौजूदा एनडीए को 341 और मौजूदा यूपीए को 60 सीट मिली थी

यानी देश में पीएम मोदी के सामने अब भी कोई टिकता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 44 से बढ़कर 60 पर पहुंचेगी और बाकी कांग्रेस के सहयोगियों को 29 सीट मिल सकती है.

सर्वे में जो राज्यवार रुझान देखने को मिल रहा है उसके मुताबिक पिछली बार जिन राज्यों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था वहां उसे मामूली नुकसान उठाना पड़ेगा लेकिन इसकी भरपाई पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों से होने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल में एनडीए को 12 सीट मिल सकती है जबकि अभी सिर्फ 2 सीटें इसके पास हैं और ओडिशा में एनडीए 13 सीट जीत सकती है जबकि अभी सिर्फ 1 सीट पर काबिज है.

सर्वे के नतीजे बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना होगा और योगी फैक्टर यहां मोदी के पक्ष में काम करेगा. यूपी में एनडीए को 60 सीट मिलने की उम्मीद है जबकि अभी 73 सीटें हैं. बिहार में 36 सीट मिल सकती है जबकि अभी 31 हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ 48 में से 44 सीट मिलने की उम्मीद हैं. गुजरात, एमपी और राजस्थान में मामूली नुकसान हो सकता हैं

कुल मिलाकर बीजेपी और मोदी की लहर देश भर में बरकरार दिख रही है. लेकिन अपवाद पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य हैं जहां सर्वे के मुताबिक बीजेपी को भारी नुकसान झेलना होगा. हालांकि कुल मिलाकर सारे रुझान कायम रहे तो 2019 में मोदी की जबरदस्त वापसी होने की पूरी उम्मीद है.