PM Modi Gujarat Rallies Schedule: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है. राज्य की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए तैयार हैं. वह गुजरात में 19 नवंबर से तीन दिनों में आठ रैलियों को संबोधित करेंगे.


गुजरात में अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में फोकस करेंगे क्योंकि वहां एक दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है. सत्तारूढ़ दल के सूत्रों ने कहा कि पीएम 19 से 21 नवंबर के बीच गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वह‌ दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में आठ रैलियों को संबोधित करेंगे. अभियान के प्रभारी नेता ने बताया कि पीएम मोदी दोनों क्षेत्रों के लगभग 30 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे.


89 निर्वाचन क्षेत्रों में 15 रैलियां


पीएम के गुजरात में दोबारा आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. वह गुजरात में 23 नवंबर और 28 नवंबर को आ सकते हैं. उस दौरान वह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 89 निर्वाचन क्षेत्रों में 15 रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें पहले चरण के मतदान का चुनाव प्रचार 28 नवंबर को समाप्त हो रहा है. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, पीएम उत्तरी गुजरात और केंद्रीय गुजरात में 30 नवंबर और‌ 3 दिसंबर को 15 रैलियों को संबोधित करेंगे.


पीएम मोदी की रैलियों से ऐसे भी जुड़ सकेंगे लोग


गुजरात की बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री की प्रत्येक रैली में पांच या सात विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करने की व्यवस्था कर रही है. एक नेता ने कहा, "इससे यह सुनिश्चित होगा कि पीएम ने राज्य के लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हम पीएम के अभियान को बढ़ाने के लिए लाइव वेबकास्ट और अन्य माध्यमों से वर्चुअल रूप से सभी निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जोड़ने की योजना बना रहे हैं.''


कौन होगा गुजरात का सीएम?


गुजरात में सभी विधानसभा सीटों पर एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बीजेपी के सीएम चेहरे की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे, हम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Gujarat Election: अमित शाह का दावा, 'गुजरात चुनाव में बीजेपी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे'