वाराणसी में रोड शो के दौरान मुस्लिम मोहल्ले में PM को मिला शॉल, मोदी ने भी बरसाए फूल, 15 बड़ी बातें
वाराणसी में रोड शो में फूलों की बारिश के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से गाड़ी से फूल समेटे और उन्हें जनता के ऊपर फेंका.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने विशाल रोड शो किया, पूजा की और रैली को संबोधित किया. रोड शो के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिले. पीएम मोदी का काफिला जैसे ही मदनपुरा मुस्लिम बहुल इलाके में पहुंचा, लोगों ने उनकी तरफ शॉल बढ़ाया. मोदी ने न सिर्फ शॉल कुबूल किया बल्कि शॉल ओढ़ भी लिया. इस पर वहां मौजूद भीड़ ने खुशी जताई.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना सात किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया.
2. वाराणसी पहुंचने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, "दरभंगा और बांदा में बम्पर रैलियां करने के बाद मैं प्रिय काशी जा रहा हूं." उन्होंने ट्वीट किया, "कई कार्यक्रम हैं, जिनके जरिये मुझे काशी में अपनी बहनों और भाइयों के साथ संवाद का एक और बेहतरीन अवसर मिलेगा. हर हर महादेव!"
3. केसरिया रंग का कुर्ता, साफा और गले में रुद्राक्ष की माला पहने प्रधानमंत्री का काफिला जब शहर के लंका और अस्सी इलाकों से गुजरा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया.
रोड शो के समय एक बुजुर्ग व्यक्ति @narendramodi जी को शॉल देने का प्रयास कर रहा था, तो देखिए क्या किया मोदी जी ने। #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/BkvQ3ulr24
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
4. वाराणसी में किए गए पीएम मोदी के इस मेगा रोड शो को बीजेपी ने नमोत्सव का नाम दिया था. 40 डिग्री से ज्यादा तापमान में कार्यकर्ताओं में बेहद जोश दिखा. सड़कें भगवा रंग से पटी थी. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए छतों पर डटे थे. लोग पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर रहे थे.
5. रोड शो में फूलों की बारिश के दौरान पीएम मोदी ने अपने हाथों से गाड़ी से फूल समेटे और उन्हें जनता के ऊपर फेंका. ऐसा उन्होंने कई बार किया.
6. पीएम मोदी के रोड शो में भारी भीड़ की वजह से थोड़ी धक्का मुक्की भी हुई. पीएम मोदी ने हाथ का इशारा करके समझाया.
7. रोड शो दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ, जहां मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ गंगा आरती में भाग लिया.
8. पीएम मोदी का यह रोड शो सिर्फ काशी में शक्ति दिखाने के लिए नहीं थी, बल्कि पूर्वांचल के चुनाव में चमत्कार रचने के लिए भी थी.
9. बीजेपी द्वारा यह शक्ति प्रदर्शन ऐसे दिन किया गया जबकि कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को इस बात को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस सीट से मोदी के सामने उतरेगी. विपक्षी दल ने अजय राय को यहां से उतारने का फैसला किया जो पिछली बार भी इस सीट से लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे.
जानिए कौन हैं शालिनी यादव और अजय राय जो देंगे पीएम मोदी को वाराणसी में टक्कर
10. पीएम मोदी ने उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने वाराणसी से फिर से नामांकन दाखिल करने के लिये यहां मौजूद जनसमूह से ‘‘अनुमति’’ ली और कहा कि यह भगवान विश्वनाथ की कृपा है कि उन्हें काशी के लोगों की सेवा का अवसर मिला है.
11. उन्होंने कहा, "पांच वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था, तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. मैया ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया. ये मेरा सौभाग्य है कि काशी की वेद परंपरा को ज्ञान के विश्लेषण व तार्किक अनुभवों से जुड़ सका."
12. प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी गई थी.
13. पीएम मोदी आज 11 बजकर 30 मिनट पर नामांकन दाखिल करेंगे. दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं.
VIP Candidate: जानिए पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात की राजनीति से दिल्ली तक का सियासी सफर
14. पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.
15. प्रधानमंत्री आज बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और फिर काल भैरव मंदिर में पूजा करेंगे.