नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में आज से असली जंग देखने को मिलेगी. बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज कर्नाटक में धुआंधार तीन रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान की शुरुआत चामराजनगर से होगी. यहां प्रधानमंत्री की रैली सुबह 11 बजे होगी.
इसके बाद पीएम मोदी दोपहर एक बजे उडुपी पहुंचेंगे, जहां वो श्रीकृष्ण मठ भी जाएंगे, इसके बाद यहां वो रैली भी करेंगे. दोपहर तीन बजे मोदी बेलागावी जाएंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 1, 3, 5,7 और 8 मई को हर रोज 3 रैली के हिसाब से कुल 15 रैलियों को संबोधित करेंगे.
पीएम के दौरे से पहले सिद्धारमैया ने पूछे सवाल
मोदी के दौरे की पूर्वसंध्या पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जहां राज्य में उनके स्वागत की बात कही वहीं टि्वटर पर उनसे सवाल पूछ डाले. सिद्धारमैया ने ट्वीट किया , ‘‘ नरेंद्र मोदी जी. पता चला कि आप कल हमारे कर्नाटक आ रहे हैं. हम आपका हमारे राज्य में स्वागत करते हैं. जब आप यहां होंगे तो हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी इन चिंताओं पर ध्यान दें. ’’
उन्होंने अपने ट्वीट में दागी खनन कारोबारी जी जर्नादन रेड्डी के भाइयों और सहयोगियों को भाजपा का उम्मीदवार बनाये जाने और येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाये जाने पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.
बीएस येदुरप्पा का दावा- मैं 17 मई लूंगा सीएम पद की शपथ
कर्नाटक के प्रचार में आज से मोदी भी उतर रहे हैं. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा ने दावा किया है कि बीजेपी 150 सीटें जीतेगी. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए येदुरप्पा ने कहा, ''हमारा लक्ष्य 150 सीटों का है. जैसा कि यूपी में हुआ था सब अनुमान लगा रहे थे कि 125 सीटें आएंगी और हमने 325 सीटें जीतीं और कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटों पर जीत मिली.'' उन्होंने कहा, ''कर्नाटक में भी यूपी जैसा ही होगा. मैं 17 मई को सीएम पद की शपथ लेने जा रहा हूं. मैंने पीएम मोदी और हमारे सभी राज्यों के सीएम को शपथ ग्रहण में आने का अनुरोध किया है.''
कर्नाटक के सात दौरे कर चुके हैं राहुल गांधी
प्रधानमंत्री मोदी जहां आज से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब तक कर्नाटक के सात दौरे कर चुके हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे में कई मंदिरों के दर्शन किए और रैलियां कीं. उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. कांग्रेस कर्नाटक के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है.