नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना है. इसी को ध्यान में रखते हुए पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया तो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली के साथ लोकसभा उम्मीदवारों के पक्ष में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री की ये रैली शाम को सात बजे के बाद होगी.


प्रधानमंत्री की दिल्ली चुनावों में यह पहली और आखिरी रैली होगी, बीजेपी को भी पता है कि प्रधानमंत्री की रैली दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर उसकी स्थिति को और मजबूत कर सकती है. इसी वजह से प्रधानमंत्री की रैली के लिए दिल्ली के साथ लोकसभा उम्मीदवार क्षेत्रों से लोगों को रामलीला मैदान तक लाने की तैयारी भी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी इसके लिए 4000 से 5000 बसों की मदद से दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को रामलीला मैदान तक लाने की कवायद में जुटी हुई है.


बीजेपी कोशिश कर रही है कि प्रधानमंत्री की इस रैली के लिए रामलीला मैदान में दो से ढाई लाख लोगों को पहुंचाया जा सके. हालांकि माना ये जाता है कि रामलीला मैदान को भरने के लिये करीब 1 लाख लोगों की ज़रूरत होती है लेकिन बीजेपी की तरफ दे प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर इससे कहीं ज़्यादा लोगों को शामिल करने की तैयारी हो रही है.


तैयारियों को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक जितने लोग मैदान के अंदर पहुंच जाएंगे वह तो रहेंगे ही लेकिन इसके अलावा जो लोग रामलीला मैदान के अंदर न भी जा पाएं उनके लिए भी आस पास की सड़कों पर एलईडी लगाने की तैयारी चल रही है जिससे की ज़्यादा से ज़्यादा लोग प्रधानमंत्री को देख और सुन सकें. इसके साथ मैदान के अंदर और बाहर भी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के जोश को हाई रखने के लिए ढोल नगाड़े और बैंड बाजे का सहारा भी लिया जाएगा.


2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार भी बीजेपी उसी प्रदर्शन को दोहराने की तैयारी कर रही है. हालांकि आप और कांग्रेस के चुनावी मैदान में होने की वजह से मुकाबला त्रिकोणिय है लेकिन अब तक हुए अलग अलग सर्वे में बीजेपी का पलड़ा बाकी दोनों पार्टियों से भारी ही दिख रहा है.