नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में होंगे. जहां वह उत्तर चौबीस परगना और दुर्गापुर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल में बीजेपी लोकसभा चुनाव में पूरे दमखम से उतरना चाहती है. पिछले दो हफ्ते में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कई रैलियों को संबोधित किया है. इस दौरान छिटपुट राजनीतिक हिंसा भी देखने को मिली.
कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ पोस्टर पर टीएमसी का पोस्टर चिपका दिया गया. पश्चिम बंगाल से सांसद और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा कि टीएमसी ने अपनी खराब हरकतों की हदें पार कर दी और यही नहीं टीएमसी के गुंडो ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.
पीएम मोदी के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दुर्गापुर जाएंगे जहां वह रेलवे के 294 किलोमीटर लंबे रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया कि वह हिजली- नारायणगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन भी देश को समर्पित करेंगे.
IN DEPTH: बजट के साथ-साथ अगले 10 सालों के लिए मोदी सरकार ने बनाए ये 10 प्लान
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर दौरे में 294 किलोमीटर लंबे अंडाल-सेंथिया-पाकुर-मालदा और खाना-सेंथिया रेल सेक्शन के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें कहा गया है कि इस खंड के विद्युतीकरण से उत्तर और उत्तर पूर्व भारत में कोयले, पत्थर के चिप्स और गिट्टी के परिवहन में आसानी होगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी केंद्र की मोदी सरकार की धुर-विरोधी रही हैं. उन्होंने पिछले दिनों कोलकाता में महारैली का आयोजन किया था. इस रैली में 20 से अधिक दलों के नेता शामिल हुए थे. सभी ने एक सुर में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की बात कही.