आखिरी चरण से पहले केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम, गुफा के बाहर बनाया गया है मिनी पीएमओ
पीएम मोदी उस जगह भी गए जहां 2013 की तबाही के बाद पुनर्निमाण कार्य चल रहा है. पीएम ने यहां काम का जायजा लिया और फिर भीम शिला और शंकराचार्य की समाधि भी देखी.
केदारनाथ: चुनाव नतीजों और आखिरी चरण के मतदान के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ने वहां पूजन दर्शन किया। मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम का ये चौथा दौरा है. इस बार पीएम मोदी गढ़वाली टोपी और भगवा कमरबंद पहनकर केदारनाथ धाम पहुंचे.
Prayed at the Kedarnath Temple. Har Har Mahadev! pic.twitter.com/ox7LMCZmfi
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2019
मंदिर के अंदर पीएम मोदी ने करीब आधा घंटे तक मंत्रोच्चार के बाद रुद्राभिषेक किया. पीएम ने शिवजी को पंचामृत और बाघम्बर अर्पित किया. इसके बाद मुख्य पुजारी ने पीएम को बाघम्बर ओढ़ाया. पीएम मोदी उस जगह भी गए जहां 2013 की तबाही के बाद पुनर्निमाण कार्य चल रहा है. पीएम ने यहां काम का जायजा लिया और फिर भीम शिला और शंकराचार्य की समाधि भी देखी.
Reviewing aspects of the ongoing Kedarnath Development Project. pic.twitter.com/bVOFnCozug
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2019
पीएम मोदी इसके बाद केदारनाथ धाम में एक गुफा में ध्यान योग के लिए गए. पीएम मोदी के लिए गुफा में ही सोने और स्नान करने की व्यवस्था की गई है, कल प्रधानमंत्री बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे.
गुफा के आस पास खास इंतजाम, बनाया गया मिनी पीएमओ आपको बता दें कि प्रधानमंत्री 1.5 किमी पैदल चलकर गुफा तक पहुंचे, इस गुफा के पास मिनी पीएमओ बनाया गया है. गुफा के पास बने टेंट में अधिकारी भी पहुंचे हैं. जरूरी फाइलों और उपकरणों को भी मिनी पीएमओ में पहुंचाया गया है.