नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 48 साल बाद किसी एक पार्टी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत मिला है. अकेले बीजेपी 297 सीटों पर जीत चुकी है और छह सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी सिर्फ 52 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है. अभी तक 542 लोकसभा सीटों में 526 के परिणाम आ गए हैं और 16 सीटों पर अभी भी गिनती चल रही है.


यहां मशहूर कवि और राजनीतिक विश्लेषक कुमार विश्वास ने एबीपी न्यूज़ के शो में बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को मिली जीत के क्या कारण हैं और कांग्रेस को क्यों इस हार का सामना करना पड़ा. कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी (आप) के खराब प्रदर्शन भी बयान दिया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष के रणनीतिक कौशल की भी तारीफ की.


पीएम मोदी का करिश्माई चेहरा-
मशहूर कवि और राजनीतिक विश्लेषक कुमार विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद कौशल में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि इसी संवाद शैली के जरिए पीएम मोदी ने देश में अन्ना आंदोलन के बाद जो एक आक्रोश पैदा हुआ था उसे शानदार तरीके से भरा है. कुमार विश्वास ने पीएम मोदी को राजनीति के मैदान का बड़ा खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगर हार हुई है तो यह कहीं न कहीं मोदी के प्रदर्शन की वजह है.


कुमार विश्वास ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को क्या कहा-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अकेले लड़े लेकिन मजबूती से लड़े. कुमार विश्वास ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पार्टी के अंदर एक भार को लेकर पहाड़ पर चढ़ रहे थे और चढ़ नहीं पाए. कुमार विश्वास ने कांग्रेस की इस हार का बड़ा कारण पार्टी के अंदर इसी भार को बताया जो 30-30 साल से पार्टी में हैं और पार्टी के सत्ता में आते ही मंत्री बन जाते हैं. विपक्ष के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि संख्या कितनी है यह बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात ये है कि विपक्ष कैसा है.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बारे में क्या कहा कुमार विश्वास ने-
कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की तुलना दुनिया के सबसे बड़े सेनापति से की. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को पता है कि अपने कार्यकर्ताओं से संवाद कैसे करना है और इसी का नतीजा है बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को मिली जीत. कुमार विश्वास ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने गुरुवार को अपने संबोधन में केरल, पश्चिम बंगाल में मारे गए अपने कार्यकर्ताओं का जिक्र किया. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है.


यह भी पढ़ें-

PM मोदी की ऐतिहासिक जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पुतिन समेत इन वैश्विक राजनेताओं ने दी बधाई

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी आलाकमान से करुंगा बात: कैप्टन अमरिंदर

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से जीती, पार्थ पवार को करना पड़ा हार का सामना