महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव के दौरान लापता हुए बीएसपी उम्मीदवार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. महाराष्ट्र के नांदेड़ उत्तरी विधानसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार प्रकाश बागटे का पुलिस ने पता लगा लिया है. वह सोमवार से लापता चल रहे थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


भाग्यनगर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर अनिरूद्ध काकड़े ने बताया कि बागटे की बहन ने मंगलवार 14 अक्टूबर को अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने दावा किया कि बागटे को अगवा किया गया है.


मामले में जांच जारी


उन्होंने कहा कि पुलिस को यवतमाल जिले के उमरखेड़ में बागटे के होने का पता चला. यह जगह औरंगाबाद से करीब 335 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. काकड़े ने बताया, ''बागटे ठीक हैं. उन्होंने हमें बताया कि उन्हें अगवा नहीं किया गया है.''


शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि बागटे अपनी मर्जी से गंगाखेड़ गये थे. उन्होंने बताया, ''आगे की जांच जारी है.'' बता दें कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे हरियाणा के साथ 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


महाराष्ट्र चुनाव: पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- परिवार भक्ति में ही कांग्रेस की राष्ट्र भक्ति


महाराष्ट्र चुनाव: संजय दत्त ने किया आदित्य ठाकरे का समर्थन, कहा- मेरे छोटे भाई की तरह हैं


महाराष्ट्र: हमने सावरकर के राष्ट्रवाद को मूल में रखा, लोग उनका अपमान करते हैं- पीएम मोदी