गौतम गंभीर के खिलाफ FIR का आदेश, बिना इजाजत जनसभा करने का आरोप
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गंभीर का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली से है.
नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ कथित तौर पर बिना इजाजत जंगपुरा में जनसभा करने पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गंभीर का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली से है. पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने दिल्ली पुलिस से इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है.
अधिकारियों ने कहा कि गौतम गंभीर ने जंगपुरा में गुरुवार को बिना इजाजत जनसभा की थी. गंभीर इस सीट से अपनी सियासी पारी शुरू कर रहे हैं और इन आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी के निशाने पर रहे हैं कि उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं.
शिरडी में चुनावी रैली में नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, अब ठीक है हालत
EC पहुंची कांग्रेस समेत 5 पार्टियां, EVM में कमल के निशान के नीचे BJP लिखा होने की शिकायत की
SP-BSP और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं- योगी आदित्यनाथ
प्रियंका गांधी का चुनावी गणित कच्चा है-स्मृति ईरानी
Lok Sabha Election 2019: बीजेपी ने केजरीवाल पर 2013 में तीन पहचान पत्र रखने का लगाया आरोप