नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर फरवरी से दो मार्च के बीच देश में राजनीतिक विज्ञापनों पर चार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं. कंपनी के आंकड़ों के अनुसार इसमें बड़ा हिस्सा बीजेपी और उसके समर्थक पेजों का है. कांग्रेस ने फेसबुक पर विज्ञापन के लिए करीब 50 हजार रुपये खर्च किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन पर बड़ी मात्रा में खर्च किए गए हैं.
फेसबुक की एड आर्काइव रिपोर्ट के अनुसार फरवरी से लेकर दो मार्च, 2019 तक राजनीति और राष्ट्रीय महत्व के विषय से जुड़े 16,556 विज्ञापन फेसबुक पर चलाए गए. इस पर 4.13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है. फेसबुक ने सात फरवरी से नई राजनीतिक विज्ञापन नीति को लागू किया है. इस नीति के लागू होने के बाद 21 फरवरी से विज्ञापनों पर ‘डिस्क्लेमर’ दिखाया जाना आवश्यक होगा.
सोशल साइट फेसबुक ने कहा है कि राजनीतिक विज्ञापनों से जुड़े आंकड़ों को अब हर सप्ताह जारी किया जाएगा. इसकी शुरुआत चार मार्च से हो हो गई है. इसमें पिछले हफ्ते के रविवार से शनिवार तक के विज्ञापन आंकड़े होंगे. राजनीतिक पार्टियों द्वारा फेसबुक पर जो विज्ञापन चलाए गए हैं उनमें सबसे ज्यादा 1,168 विज्ञापन ‘भारत के मन की बात’ पेज ने चलाए और इस पर 1.01 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं ‘नेशन विद नमो’ पेज ने 52.24 लाख रुपये और ‘माई गव इंडिया’ पेज ने 25.27 लाख रुपये के विज्ञापन दिए हैं.
बीजेपी के आधिकारिक पेज ने 6.6 लाख रुपये और अमित शाह के आधकारिक पेज ने विज्ञापन पर 2.12 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. पिज्ञापन पर खर्च करने में कांग्रेस पार्टी बीजेपी से बहुत पीछे है. कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित पेजों में विज्ञापनों पर सबसे अधिक राशि 48,000 रुपये खर्च की गई. ‘आई एम विथ कांग्रेस’ पेज ने 684 रुपये, ‘कांग्रेस पार्टी एडमायर्स फोरम’ पेज ने 535 रुपये ‘वोट फॉर कांग्रेस’ पेज ने 490 रुपये विज्ञापन पर खर्च किए हैं. अन्य पार्टियों में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने 35,867 रुपये फेसबुक विज्ञापन पर खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें-
Women's Day पर एयर इंडिया ऐसे कर रहा महिलाओं के जज्बे को सलाम, कुछ रूट्स पर सिर्फ महिलाएं उड़ाएंगी विमान
दिल्ली में वोटों के बंटवारे से बीजेपी को होगा फायदा, कांग्रेस-आप मिलकर लड़े चुनाव- एनसीपी
अयोध्या भूमि विवाद: मध्यस्थता हो या नहीं? इसपर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
यह भी पढ़ें-