(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exit Polls Results 2023: बेरोजगार, प्राइवेट नौकरी करने वाले और सरकारी कर्मचारियों ने किसे दिया वोट, एग्जिट पोल में खुलासा
Exit Polls Results 2023: पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनावों में कांग्रेस ने सरकारी नौकरी करने वाले मतदाता वर्ग को ओल्ड पेंशन स्कीम का वादा किया था, यह वादा इन चुनावों में कैश होता दिखाई दे रहा है.
Poll Of Exit Polls Results 2023: 30 नवंबर को तेलंगाना में आखिरी चरण की वोटिंग थमने के साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में एग्जिट पोल सामने आ गये हैं. देश के पांच राज्यों में 3 दिसंबर 2023 को विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने हैं. इस बार सभी राज्यों में कांग्रेस बढ़त में तो है लेकिन बीजेपी उसको नेक-टू-नेक फाइट देती दिख रही है.
इन सब के बीच टाइम्स नाऊ ईटीजी ने भी अपना एग्जिट पोल जारी किया है. इस एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि आखिर कांग्रेस और बीजेपी को सरकारी और प्राइवेट नौकरी वालों में किसने ज्यादा वोट किया है. इस हालिया सर्वे के मुताबिक, 51 प्रतिशत प्राइवेट नौकरी वाले उम्मीदवारों ने बीजेपी को वोट दिया है जबकि 36 प्रतिशत ने कांग्रेस को वोट दिया है.
कांग्रेस को सरकारी नौकरी वालों के वोट
राजस्थान में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी वाले लोगों ने वोट किया है. उनके सर्वे के मुताबिक 54 प्रतिशत सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों ने कांग्रेस को वोट दिया है. वहीं बीजेपी को 25 प्रतिशत ही सरकारी नौकरी वाले लोगों ने वोट किया तो बचे 21 प्रतिशत वोट अन्य पार्टियों को मिले हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्य और इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है. जबकि ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान में कांटे की टक्कर के साथ बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है.
वहीं, तीन एग्जिट पोल ने अपनी ऊपरी सीमा में इस रेगिस्तानी राज्य में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल से संकेत मिल रहा है कि मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा हो क्योंकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के बीच कांटे की टक्कर हुई है.