Poll Of Opinion Polls: यूपी में NDA तो पंजाब में इंडिया गठबंधन का रहेगा बोलबाला, पढ़ें पोल ऑफ ओपिनियन पोल्स
Poll Of Polls Report: लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी-सी वोटर और नेटवर्क-18 के सर्वे में UP में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है जबकि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अधिकतर सीटें जीत सकते हैं.
Opinion Polls: 2024 के लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पूरे देश में चुनावी सर्वे भी बड़े पैमाने पर हो रहे हैं. किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह हर कोई जानना चाहता है. अलग-अलग सर्वे एजेंसियां लगातार मतदाताओं से बात कर ओपिनियन पोल कर रही हैं.
इसी कड़ी में एक तरफ न्यूज 18 नेटवर्क ने चुनावी सर्वे किया है तो दूसरी तरफ एबीपी सी वोटर ने भी मूड ऑफ द नेशन जानने की कोशिश की है. चलिए हम आपको उत्तर प्रदेश और पंजाब के बारे में बताते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश की
सी-वोटर के ओपिनियन पोल के आंकड़े उत्तर प्रदेश में बीजेपी नीत एनडीए की बंपर जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 74 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज कर सकता है और इंडिया गठबंधन के खाते में महज 6 सीटें जा सकती हैं.
सी-वोटर के सर्वे में ये अनुमान
कुल सीट- 80
NDA- 74
INDIA- 6
BSP- 0
OTH- 0
मत प्रतिशत
NDA- 51%
I.N.D.I.A.- 35%
BSP- 8%
OTH- 6%
नेटवर्क-18 के आंकड़े
NDA- 77
INDIA- 2
BSP- 1
OTH- 0
मत प्रतिशत
NDA- 57%
I.N.D.I.A.- 26%
BSP- 9%
OTH- 6%
पंजाब में क्या कहते हैं आंकड़े
अधिकतर ओपिनियन पोल में हिंदी हार्ट लैंड में NDA वो तो शानदार बढ़त मिलने का अनुमान जताया जा रहा है लेकिन पंजाब में इंडिया गठबंधन, NDA पर भारी पड़ता दिख रहा है. ABP-सी वोटर और नेटवर्क-18 दोनों ही सर्वे में पंजाब में इंडिया गठबंधन की बढ़त का अनुमान है. ABP सी वोटर के सर्वे रिपोर्ट में पंजाब में 13 में से 5 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलती दिख रही है. जबकि नेटवर्क-18 के ओपिनियन पोल में इंडिया गठबंधन को सात सीटें मिलने का अनुमान है.
सी वोटर सर्वे
कुल सीट- 13
बीजेपी- 1
कांग्रेस- 5
आप- 6
अकाली दल- 1
अन्य- 0
क्या हो सकता है मत प्रतिशत
कुल सीट- 13
बीजेपी- 16%
कांग्रेस- 30%
आप- 27%
अकाली दल- 17%
अन्य- 10%
नेटवर्क-18 के आंकड़े
बीजेपी- 3
कांग्रेस-
आप- 6
अकाली दल- 1
अन्य- 0
ये भी पढ़ें:सरकार बची...क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की चमकेगी किस्मत? झारखंड के सर्वे ने चौंकाया