उत्तर प्रदेश में सोमवार को आखिरी चरण के मतदान के बाद तमाम सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई. इसके साथ ही यूपी की 403 सीटों पर ताल ठोक रहे उम्मीदवारों की किस्मत भी जनता ने ईवीएम में कैद कर दी. अब सभी को नतीजों का इंतज़ार है. 10 मार्च को पता चल जाएगा कि यूपी में बीजेपी सत्ता बचाएगी या फिर किसी और को यूपी की कमान मिलेगी. इन सब कयासों के बीच कई टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने यूपी चुनाव को लेकर एग्जिट पोल किया है.
यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान हुए हैं. आखिरी चरण की वोटिंग के बाद तमाम चैनलों ने एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाने शुरू कर दिए. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया. सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी सरकार बना सकती है. बीजेपी को 236 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं समाजवादी पार्टी को 140 सीटें, बीएसपी को 17 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें औक अन्य को 4 सीटें मिलने की संभावना है.
एक्सिसस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी 307 सीटे जीतती दिख रही है, जबकि अखिलेश यादव की सपा को 86 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इनके अलावा बीएसपी 6 सीटें, कांग्रेस 2 सीटें और अन्य को भी 2 सीटें मिल सकती हैं. इस पोल में भी बीजेपी ही सत्ता पर काबिज़ होती दिख रही है.
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में भी बीजेपी ही जीतती नज़र आ रही है. बीजेपी को टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में 294 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. सपा को 105 सीटें, बीएसपी को 2 सीटें, कांग्रेस को एक और अन्य को भी एक सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
वीटो के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी 225 सीटों के साथ सरकार बना सकती है, जबकि सपा 151 सीटों पर ही रुकती दिख रही है. वहीं बीएसपी को इस पोल में 14 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें और अन्य को 4 सीटें दी गई हैं.
सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी 245 सीटों के साथ सत्ता पर काबिज़ होती दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी को 145 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बीएसपी को 9 सीटें, कांग्रेस को 3 सीटें और अन्य को एक सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर नज़र दौड़ाएं तो संभावना है कि इस बार भी यूपी की सत्ता बीजेपी के हाथ में जा सकती है. पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी को 261 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सपा को 125 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. इसके अलावा बीएसपी को 10 सीटें, कांग्रेस को चार सीटें और और अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं.
यूपी का पोल ऑफ पोल्स
BJP+ SP+ BSP CONG OTH
C वोटर 236 140 17 6 4
एक्सिस माय इंडिया 307 86 6 2 2
टुडेज चाणक्य 294 105 2 1 1
वीटो 225 151 14 9 4
CNX 245 145 9 3 1
--------------------------------------------------------------------------------------
फाइनल आंकड़े 261 125 10 4 3