Poll of Exit Polls: यूपी में सत्ता दोहरा सकती है BJP, पंजाब में कांग्रेस के अरमानों पर झाड़ू चलने के आसार ,उत्तराखंड में गठबंधन की स्थिति!
Poll Of Exit Polls: UP, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को आए एग्जिट पोल में 2 राज्यों में सत्ता परिवर्तन और 1 राज्य में बीजेपी की दोबारा वापसी का अनुमान लगाया गया है.
![Poll of Exit Polls: यूपी में सत्ता दोहरा सकती है BJP, पंजाब में कांग्रेस के अरमानों पर झाड़ू चलने के आसार ,उत्तराखंड में गठबंधन की स्थिति! POLL OF POLLS abp cvoter exit poll uttar pradesh uttrakhand punjab exit poll bjp congress bsp samajwadi party AAP HSS Poll of Exit Polls: यूपी में सत्ता दोहरा सकती है BJP, पंजाब में कांग्रेस के अरमानों पर झाड़ू चलने के आसार ,उत्तराखंड में गठबंधन की स्थिति!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/3e254ef98568795035a64e81f96acd2d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poll Of Exit Polls: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को आए एग्जिट पोल में दो राज्यों में सत्ता परिवर्तन और 1 राज्य में बीजेपी की दोबारा वापसी का अनुमान लगाया गया है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के‘एग्जिट पोल’ में यूपी में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि उत्तराखंड में गठबंधन की सरकार के आसार जताए जा रहे हैं .
ABP C Voter एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 228 से 244, सपा को 132 से 148, बसपा को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती है. वोट शेयर के संदर्भ में बीजेपी को 41, सपा 34, बसपा 16, कांग्रेस 5 और अन्य के हिस्सा में 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
उत्तराखंड में क्या हो सकता है?
वहीं उत्तराखंड में बीजेपी के हिस्से में 26-32, कांग्रेस को 32-38, आप को 0-2 और अन्य के हिस्से में 3-7 सीटें आ सकती हैं. इसके साथ ही पंजाब में एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं शिरोमणि अकाली दल के हिस्से 20 से 26 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस 22 से 28 सीटें पा सकती हैं. बीजेपी के हिस्से में 7 से 13 सीटें आ सकती हैं. अन्य के खाते में 1 से 5 सीटों का अनुमान है.
- सीएनएन न्यूज 18, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 211-277 सीटें मिलने के आसार हैं.
- सीएनएन न्यूज 18, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के अनुसार समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 119 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है.
- इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल’ में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आप को 76-90 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है.
- पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप की जीत का अनुमान लगाया है.
- टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में पंजाब में आप के लिए 56-61 सीटों का अनुमान जताया गया है.
- अधिकतर एग्जिट पोल में पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है.
- वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल में विधान सभा चुनाव में जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है.
- उत्तराखंड के 11 एग्जिट पोलण में बीजेपी-कांग्रेस के बीच करीबी लड़ाई की का अनुमान जताया गया है, जिसमें भाजपा मामूली अंतर से आगे है, लेकिन सत्ता से दूर है.
- एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 35 और कांग्रेस 32 सीटें जीत सकती है. AAP एक सीट जीत सकती है.
- News24 के अनुसार बीजेपी को 294, सपा को 105, बसपा को 2 और कांग्रेस 1 सीट मिलने के आसार हैं.
- टाईम्स नाऊ के अनुसार यूपी में बीजेपी को 225, सपा को 151, बसपा को 14 और कांग्रेस को 9 सीटें मिल सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Exit Poll Result: सपा के हिस्से आ सकता है इंतजार, यूपी में फिर एक बार बीजेपी सरकार!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)