गुजरात में इस बार किसकी सरकार? ये सवाल सबके मन में है. क्या एक बार फिर 27 सालों से राज्य में सत्ता में रहने वाली बीजेपी सरकार बनाएगी या कांग्रेस का वनवास खत्म होगा ये लोग जानना चाहते हैं. साथ ही लोगों की दिलचस्पी इस बात में भी है कि राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी कितनी सीटें जीत सकती हैं. क्या आप के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय होगा, ये तो आठ को जब नतीजे आएंगे तभी पता चलेगा लेकिन फिलहाल अलग-अलग सर्वे में ये बात सामने आई है कि आप को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है. आइए देखते हैं पोल ऑफ पोल्स के नतीजों में आप का क्या हाल है.


पहली बार गुजरात में लड़ रही आम आदमी पार्टी को पोल ऑफ पोल्स में कितनी सीटों को अनुमान


एबीपी-सी वोटर सर्वे में राज्य में बीजेपी को- 131-139 सीटें, कांग्रेस को  31-39 सीटें, आप को  7-15 सीटें और अन्य को  0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.  यानी एबीपी-सी वोटर सर्वे में आम आदमी पार्टी को राज्य में 7-15 सीटें मिलने का अनुमान है.


वहीं इंडिया टीवी - मैट्रिज ओपिनियन पोल के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं. आम आदमी पार्टी को इंडिया टीवी - मैट्रिज ओपिनियन पोल में राज्य की 182 विधानसभा सीटों में एक भी सीट पर जीत नहीं मिलती हुई दिख रही है. 


सबसे ज्यादा सीटें आप को टाइम्स नाऊ-ईटीजी सर्वे में मिलती दिख रही है. टाइम्स नाऊ-ईटीजी सर्वे में पहली बार गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही 'आप' 20-24 सीटों पर कब्जा कर सकती है.


चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात की सभी 182 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग है और नतीजे आठ दिसंबर को गुजरात के साथ ही आएंगे.