Poll Of Polls: एचडी कुमारस्वामी की पार्टी JDS की स्थिति क्या है, जानिए पोल ऑफ पोल्स के नतीजे
Karnataka Poll Of Polls 2023: कर्नाटक में वैसे तो ओपिनियन पोल में विधानसभा चुनावों में अहम मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होता दिख रहा है, लेकिन एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस भी चौंका रही है.
Poll Of Polls Results 2023: कर्नाटक में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. राज्य में एक ही चरण में चुनाव होंगे और इसके लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बुधवार (29 मार्च) को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही भारत के इस दक्षिणी राज्य में सत्ता में बैठी बीजेपी, विपक्ष की पार्टी कांग्रेस और जेडीएस ने कमर कस ली है.
इन सब के बीच राज्य की जनता के मन की बात जानने के लिए एबीपी-सीवोटर ने तो ओपिनियन पोल तो किया ही साथ ही एक पोल ऑफ पोल्स भी किया. जिसमें बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. हालांकि टक्कर तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच होती दिखाई दे रही है, लेकिन एचडी कुमार स्वामी की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) यानि जेडीएस भी किंगमेकर साबित हो सकती है.
एबीपी-सीवोटर के ओपिनियन पोल में जेडीएस
एबीपी न्यूज-सीवोटर के ओपिनियन पोल में कर्नाटक में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलती नजर आ रही हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 115-127 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 68-80 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जेडीएस को 23-35 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
पोल ऑफ पोल्स के नतीजों में जेडीएस
एबीपी-सीवोटर के अलावा इस पोल में मेटेराइज, लोकपोल और पॉपुलर पोल्स के आंकड़े भी शामिल कर रहे हैं. जैसा कि एबीपी-सीवोटर के सर्वे में जेडीएस को 23 से 35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है तो वहीं मेटेराइज के ओपिनियन पोल में कुमारस्वामी की पार्टी को 23 से 33 सीटें मिलती दिख रही हैं.
वहीं, लोकपोल में 21 से 27 सीटें और पॉपुलर पोल्स के मुताबिक जेडीएस को 42 के 45 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. तो पोल ऑफ पोल्स का नतीजा कह रहा है कि जेडीएस को 27 से 35 सीटें मिल सकती हैं. इन सभी ओपिनियन पोल्स के नतीजों पर नजर डालें तो पता चलता है कि ये पार्टी राज्य में गेमचेंजर साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक के किस रीजन में कौन सी पार्टी को मिलेगी बढ़त, जानिए ओपिनियन पोल के नतीजे