Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 6 मई को पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने इस चरण के उम्मीदवारों के हलफनामों के आधार पर उनकी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और लखनऊ से एसपी उम्मीदवार पूनम सिन्हा इस चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
एडीआर के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 668 में से 184 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये या उससे अधिक है. इनमें से ज्यादातर बीजेपी के हैं. इस चरण में 668 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. एडीआर ने 674 उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा उनके चुनावी हलफनामों के आधार पर दिया है. चुनाव मैदान में तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है.
करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में बीजेपी सबसे आगे है और उसके 48 में से 38 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस इस मामले में दूसरे नंबर पर है और उसके 45 में से 32 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
बीएसपी के 33 उम्मीदवारों में से 17 उम्मीदवार और एसपी के 9 में से आठ उम्मीदवार करोड़पति हैं. 252 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 31 ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है.
पूनम सिन्हा ने 193 करोड़ रुपये घोषित की है और वह इस चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके बाद सीतापुर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा 177 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. सूची में तीसरे स्थान पर 77 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ बीजेपी के हजारीबाग से उम्मीदवार जयंत सिन्हा हैं.