नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी मोड में आ चुकी हैं. कल लगातार दूसरे दिन प्रियंका ने भाई राहुल और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. ध्यान रहे कि यूपी में समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी है. जिसके बाद कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है.


मंगलवार को राहुल के घर बैठक से पहले प्रियंका गांधी झुग्गियों में सुभाष यादव के घर पहुंचीं. जहां उन्होंने झुग्गी बस्ती के कई लोगों से मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले सुभाष यादव के बेटे आशीष का भी हालचाल जाना. आशीष पोलियो से पीड़ित हैं. प्रियंका गांधी ने एनजीओ के जरिए आशीष का इलाज कराया था.


महासचिव बनने के बाद पहली बार दिल्ली की झुग्गी पहुंचीं प्रियंका गांधी, बीमार शख्स के घर पिया पानी


वाड्रा संग पोस्टर
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ में पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर 'कट्टर सोच नहीं, युवा जोश' जैसे नारे लिखे गए हैं. आपको बता दें कि बीजेपी रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाती रही है. आज वाड्रा से ईडी पूछताछ कर सकती है.


लखनऊ में रोड शो
प्रियंका गांधी 11 फरवरी को लखनऊ के यूपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती हैं. वे लखनऊ में रोड शो भी कर सकती हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 जनवरी को बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी थी.


11 फरवरी को लखनऊ में रोड शो कर सकती हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी


प्रियंका की रैलियां कराने की योजना
महाराष्ट्र कांग्रेस राहुल गांधी और नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की राज्य में कम से कम दो-दो रैलियां कराने की योजना है. पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि राहुल और प्रियंका की रैलियों का कार्यक्रम उनकी मंजूरी मिलने के बाद तय किया जाएगा.


शिंदे महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रचार समिति के प्रभारी हैं. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं और कांग्रेस-एनसीपी साथ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है.


भाई के कमरे के बगल में बैठेंगी प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी मुख्यालय में अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कमरे के बगल वाले कक्ष में बैठेंगी. हाल ही में सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाली प्रियंका ने अभी आधिकारिक रूप से पदभार नहीं संभाला है.


प्रियंका गांधी को कांग्रेस दफ्तर में राहुल के बगल वाला कमरा मिला


कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष के बगल वाला वही कमरा प्रियंका को दिया गया जहां राहुल बतौर पार्टी उपाध्यक्ष बैठा करते थे. कांग्रेस अध्यक्ष और प्रियंका के इस कमरे के निकट ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा के भी कक्ष हैं.