Row over Mahudha MLA Indrajit Parmar: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक विधायक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुस्लिम मतदाताओं से वादा करते हुए देखे जा रहे हैं कि हिंदू इलाके में कोई डिस्पेंसरी नहीं लगेगी. यह वीडियो गुजरात बीजेपी इकाई के महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला ने ट्वीट किया है. स्पष्ट कर दें कि एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


प्रदीप सिंह वाघेला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए गुजराती में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''मेरे लिए आप अल्लाह के समान माता-पिता हैं. यह डिस्पेंसरी अगर दूसरी तरफ (हिंदू क्षेत्र) जाती है तो किसी काम की नहीं है. उन्हें अस्पताल की जरूरत नहीं है! मैं मुस्लिम समुदाय के कारण विधायक बना. मैं गारंटी देता हूं कि हिंदू इलाके में किसी भी डिस्पेंसरी की इजाजत नहीं दी जाएगी. - इंद्रजीत परमार (कांग्रेस विधायक).''






कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?


इंद्रजीत परमार गुजरात के महुधा से विधायक हैं. वीडियो में वह लोगों के बीच गुजराती में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमार ने उनके ऊपर लगाए गए धार्मिक भेदभाव के आरोपों का खंडन किया है. हालांकि, उन्होंने यह कहा है कि वीडियो 2017 का है.


कांग्रेस ने इस बार फिर से इंद्रजीत परमार को महुधा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर परमार का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार संजयसिंह महिडा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रावजीभाई वाघेला से है. 


महुधा में कभी नहीं खिला कमल!


पिछले चुनाव (गुजरात विधानसभा चुनाव 2017) में इंद्रजीत परमार ने बीजेपी उम्मीदवार भरतसिंह परमार को कड़े मुकाबले में हरा दिया था. इंद्रजीत परमार को 50 फीसदी वोट मिले थे जबकि बीजेपी उम्मीदवार के खाते में 41.3 फीसदी मत आए थे. पिछले चुनाव में महुधा सीट से नौ उम्मीदवार चुनाव लड़े थे.


महुधा विधानसभा सीट बीजेपी के लिए साख की लड़ाई है. बीजेपी लंबे समय से गुजरात की सत्ता पर काबिज है लेकिन महुधा में कमल नहीं खिला सकी है. यह कांग्रेस की पारंपरिक सीट मानी जाती है. कांग्रेस के नटवर सिंह ठाकोर यहां से छह बार विधायक रह चुके हैं. वह यहां से 1995,  1998, 1990, 2002, 2007 और 2012 में विधानसभा का चुनाव जीते थे. 


बीजेपी ने इस बार बदल दिया कैंडिडेट


बीजेपी ने पिछली बार भरतसिंह परमार को यहां से प्रत्याशी बनाया था, अबकी बार संजयसिंह महिडा को मौका दिया गया है. 2017 में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या  247648 थी, जिनमें 127585 पुरुष मतदाता, 120058 महिला मतदाता और  5 अन्य शामिल थे.


यह भी पढ़ें- Gujarat Election: ‘कांग्रेस तो राज परिवार, उसके सामने मेरी कोई औकात नहीं,’ PM मोदी का मधुसूदन मिस्त्री के बयान पर पलटवार