महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी मोर्चा के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब वंचित बहुजन अघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन के सामने अनोखी शर्त रख दी है. प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया है कि उनकी पार्टी का प्रभाव राज्य की 48 में से 27 सीटों पर है, ऐसे में उन्हें सबसे ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने उद्धव के सामने शर्त रखी है कि महाविकास अघाडी की लिस्ट में 13 ओबीसी और 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह मिले.


महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर बुधवार को महाविकास आघाडी की बैठक हुई. हालांकि,  प्रकाश आंबेडकर की मांग की वजह से बैठक में सीट बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं बन पाई और बैठक बेनतीजा रही. अब अगली बैठक 9 मार्च को होगी. 


प्रकाश आंबेडकर ने बैठक में रखीं ये शर्तें


- प्रकाश आंबेडकर ने बैठक में कहा, महाराष्ट्र की 48 में से 27 सीट पर VBA की ताकत है, इसलिए सबसे ज्यादा सीटें VBA को मिलें. 
- ⁠मराठा आरक्षण की मांग का चेहरा बन चुके मनोज जरांगे पाटिल को MVA का जालना से उम्मीदवार बनाया जाए.
- ⁠MVA अपनी उम्मीदवार सूची में 13 OBC और 2 मुस्लिम उम्मीदवार घोषित करे.
- ⁠शिवसेना UBT और NCP शरद पवार लिखकर दे कि सांसद चुनकर आने के बाद बीजेपी या RSS के साथ नहीं जाएंगे. 


बैठक पर क्या बोले संजय राउत?


उधर, बैठक के बाद शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, MVA की जरूरी बैठक हुई है, बहुत ही पॉजिटिव और सकारात्मक चर्चा हुई. सीट शेयरिंग की चर्चा हो गई है, हम सब में कोई मतभेद नहीं है. प्रकाश आंबेडकर से भी चर्चा काफी अच्छी हुई है. 


दरअसल, उद्धव के नेतृत्व में शिवेसना (उद्धव गुट), एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. हालांकि, ये सरकार एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद गिर गई. अब अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी भी दो गुटों में बंट गई हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में  शिवेसना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस गठबंधन में प्रकाश आंबेडकर के भी शामिल होने की चर्चा है.