Lok Sabha Election 2019: अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज कर्नाटक की बेंगलूरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन दाखिल कर चुके प्रकाश राज का मानना है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने लोगों से जो वादे किए हैं, वो पूरे करने में नाकामयाब रही हैं.


बेंगलूरु की सेंट्रल सीट पर प्रकाश राज का मुकाबला बीजेपी के पी सी मोहन और कांग्रेस के रिजवान अरशद से है. टीवी चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए प्रकाश राज ने बीजेपी सांसद पी सी मोहन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''10 साल से वो घर पर बैठकर ही चुनाव जीत रहे हैं. उनके लिए यह एक बिजनेस बन गया है. हम गलत लोगों को चुनने के लिए जिम्मेदार हैं. अब कर्नाटक और भारत विकल्प देने के लिए तैयार है.''


कांग्रेस ने प्रकाश राज पर नॉन बीजेपी वोट बांटने का आरोप लगाया है. इस पर प्रकाश राज ने कहा, ''अगर ऐसा है तो उन्हें पहले चुनाव जीतने में कामयाब होना चाहिए था. कांग्रेस यहा से 10 साल से हारती आ रही है. उन्हें इस बात के बारे में कोई शिकायत नहीं करनी चाहिए.''


बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना


प्रकाश राज ने माना है कि अभिनेता के तौर पर जो छवि उनकी रही है उसका फायदा चुनाव में मिलेगा. उन्होंने कहा, ''पिछले 20 साल से लोग मुझे जानते हैं. यहां ऐसे लोग हैं जो कि पी सी मोहन और रिजवान को नहीं जानते हैं. लेकिन ऐसा कोई भी नहीं है जो प्रकाश राज को नहीं जानता हो. मेरी सिर्फ एक नेता ही नहीं बल्कि एक लेखक के तौर पर भी पहचान रही है.''


प्रकाश राज ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी और कांग्रेस खाली वायदे करते हैं. उन्हें पूरा नहीं करते. बीजेपी सिर्फ नमो अगेन के नारे दे रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ राज्य को देखकर हिसाब लगा रही है. शिक्षा, पानी और स्वास्थ्य का क्या हाल है.''