Bihar Election 2025: राजनीतिक विश्लेषक और जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर लंबे समय से बिहार में सियासी तौर पर सक्रिय हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद अब प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने आगामी 2 अक्तूबर को अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है.


प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद से ही बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाएं और अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए उनके बिहार से साफ हो जाने की भविष्यवाणी कर दी है.


'साफ हो जाएंगे एनडीए और इंडिया गठबंधन'


जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान करने के साथ कहा कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उनकी पार्टी को जनता जीत दिलाएगी.


उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वोट काटने वाले दल के तौर पर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग हमसे पूछ रहे हैं कि एनडीए या इंडिया गठबंधन में से किसका वोट काटेंगे. उन लोगों से मैं कहता हूं कि इस बार जनसुराज पूरी तरह से जनता के और जनता जनसुराज के साथ है.


लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद हुई पीके की आलोचना 


बीते दिनों प्रशांत किशोर काफी सुर्खियों में रहे. दरअसल, उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बहुमत मिलने के साथ 300 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया था. हालांकि, चुनावी नतीजों में बीजेपी बहुमत से दूर रह गई. इसे लेकर उनकी काफी आलोचना की गई.


हालांकि, उन्होंने इन आलोचनाओं को लेकर कहा कि केंद्र में सरकार बीजेपी की ही बनी है. उन्होंने कहा कि असेसमेंट गलत भी हो सकता है और मैं आगे से इस तरह के नंबर गेम में नहीं पड़ूंगा. उन्होंने कहा कि मैं बिहार पर ही अपना फोकस रखूंगा.


ये भी पढ़ें:


Rahul Gandhi Birthday: किसी ने कंधे पर बनाया 'राहुल भैया' का टैटू, किसी ने लाड़ में पकड़े गाल, तस्वीरों में देखें कैसे मना कांग्रेस सांसद का बर्थडे