(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM बनेंगे राहुल गांधी? प्रशांत किशोर ने याद दिला दी दादी इंदिरा की हार, बोले- 99 सीटें आना एक बात और...
Prashant Kishor Latest Interview: बिहार के रहने वाले प्रशांत किशोर जाने-माने चुनावी रणनीतिकार हैं. वह जन सुराज के संस्थापक भी हैं, जो अगले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ेगी.
Prashant Kishor Latest Interview: लोकसभा में विपक्ष के नेता और उत्तर प्रदेश (यूपी) के रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि आम चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में भले ही कांग्रेस को 99 सीटें हासिल हुई हों पर अभी उनकी सियासी राह बहुत लंबी है. उन्हें अभी बहुत आगे और ऊपर जाना है. ये बातें जन सुराज के संस्थापक ने 'इंडिया टीवी' के इंटरव्यू शो आप की अदालत के दौरान कहीं. टीवी पत्रकार रजत शर्मा से पीके बोले, "कांग्रेस के परफॉर्मेंस का क्रेडिट राहुल गांधी को मिलना चाहिए."
राहुल गांधी का रिवाइवल (पॉलिटिक्स में बड़े कमबैक के संदर्भ में) भी होगा? इंटरव्यू के दौरान इस सवाल पर चुनावी रणनीतिकार ने बताया, "देखिए, किसी दल का जब रिवाइवल जब हुआ है, तब उसे क्रेडिट मिलना चाहिए. उनके नेतृत्व में पार्टी लड़ी और उसे 99 सीटें मिलीं तब राहुल गांधी को उसका श्रेय दिया जाना चाहिए." हालांकि, पीके ने इस दौरान एक अहम बात पर जोर दिया और कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जब हार हुई तब 154 सीटें (1977 में) मिली थीं और राहुल गांधी के नेतृत्व में जब कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत हुई है तब उसे 99 सीटें मिली हैं. यह दिखाता है कि एक नेता के रूप में राहुल गांधी को अभी बहुत आगे जाना है."
इंडिया के PM बन पाएंगे राहुल गांधी? PK ने दिया यह जवाब
ऑडियंस में से एक व्यक्ति की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी आने वाले समय में भारत का नेतृत्व करेंगे और प्रधानमंत्री बनेंगे? पीके ने जवाब दिया, "कांग्रेस के वह नेता जरूर हैं. इस आम चुनाव ने उन्हें कांग्रेस के लीडर के तौर पर जरूर खड़ा किया. अगले पांच-10 साल तो कोई नहीं कहेगा कि उनके अलावा और कोई नेता है पर देश के नेता के तौर पर वह उभर कर आए हैं या नहीं? इस बात के लिए अभी समय है, काफी समय है. 99 सीटें आना एक बात है और 250 या फिर 260 सीटें जीतना दूसरी बात है."
लोकसभा चुनाव 2024 में कैसा रहा था नतीजा? जानिए
आम चुनाव 2024 में कांग्रेस सीटों के लिहाज से दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसे 99 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि राहुल गांधी दो जगह से चुनाव लड़े थे. इनमें एक सीट केरल की वायनाड थी और दूसरा निर्वाचन क्षेत्र यूपी की रायबरेली सीट है. उन्होंने दोनों जगह से जीत हासिल की थी और बाद में नियमों के चलते उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ी थी, जिसमें उन्होंन वायनाड को छोड़ा था.
यह भी पढ़ें- Kolkata Rape and Murder Case: किसने लिए सैंपल ये है अहम- कोलकाता रेप कांड पर SC से बोली CBI, ममता सरकार ने कही ये बात