क्या बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे प्रशांत किशोर? ABP न्यूज पर दिया जवाब
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने हाल में ही ABP न्यूज को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Prashant Kishor Interview on ABP News: बिहार में एक अलग सियासी अध्याय की शुरुआत हो गई है. राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी का ऐलान हो चुका है. जन सुराज स्थापना अधिवेशन में मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इसी बीच प्रशांत किशोर ने ABP न्यूज़ को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस वजह से उन्होंने राजनीतिक पार्टी बनाई. वहीं, मुख्यमंत्री पद को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
नेक्स्ट सीएम के सवाल पर पीके ने कही ये बात
जब प्रशांत किशोर से सवाल किया गया कि क्या वो बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनाने वाले हैं, तो उन्होंने कहा, "आपने मेरा परिचय देते हुए कहा था कि अलग-अलग दलों के लिए रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर अब अपना दल बना चुके हैं. नहीं, अलग-अलग दलों के लिए रणनीति बनाए वाले प्रशांत किशोर अब बिहार की जनता के लिए रणनीति बना रहे हैं. पिछले दो सालों में करीब 1 करोड़ लोग इससे जुड़े हैं, ताकि पिछड़ापन, गरीबी और बदहाली से निकला जा सके. मैं इस दल का नेता नहीं हूं. मैंने पहले भी यही बात कही थी.इस दल के नेता वो लोग हैं, जिनमें मुझसे ज्यादा काबिलियत है"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा काम उस कुम्हार के जैसा है, जो अच्छी मिट्ठी और चाक के साथ अच्छा घड़ा बना सकता है. हम समाज के बेहतर के लोगों को आगे ला रहे हैं. मेरी भूमिका इस दल को जीतने की है. मैं एक सूत्रधार की भूमिका में नजर आ रहा हूं. मैंने पार्टी बनने के बाद ही ऐलान कर दिया है कि मैं पार्टी नहीं चलाऊंगा. पार्टी के लोग ही पार्टी चलाएंगे."
चुनाव लड़ने को लेकर दिया जवाब
वहीं, चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा मन चुनाव लड़ने का नहीं है. लेकिन अगर पार्टी के लोगों को लगता है कि मैं ही किसी सीट पर जीत हासिल कर सकता हूं तो पार्टी ही इस पर फैसला करेगी. मैं पार्टी से बड़ा नहीं हूं. ये फैसला पार्टी को ही करना होगा. मेरा मन चुनाव लड़ने का नहीं है."