Lok Sabha Election 2024: तो इस बार लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी भी ठोकेगी दांव, इलेक्शन लड़ने को लेकर अपडेट
Jan Suraj Padayatra: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा संकेत दिया है. जानें बिहार में जनसुराज पदयात्रा करने के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा.
Lok Sabha Election 2024: चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने बुधवार (26 जुलाई) को चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज चुनाव लड़ेगा या नहीं इस पर अक्टूबर तक निर्णय लिया जाएगा.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान लोगों के सुझाव आए हैं कि पूरी पदयात्रा खत्म करने में 2 से 3 साल लग जाएंगे. जिन जिलों में पदयात्रा खत्म हो चुकी है और संगठन बन गया है, उन जिलों में जन सुराज को राजनीतिक रूप दिया जाए.
'लोग मिलकर यह निर्णय ले सकते हैं'
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि यह संभव है कि अगले 2 से 3 महीने में जिन जिले में पदयात्रा समाप्त हो चुकी है, जहां संगठन बन गया है और लोग जन सुराज से जुड़ गए हैं, वहां लोग मिलकर यह निर्णय ले सकते हैं कि लोग चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने साफ किया कि जनसुराज में चुनाव लड़ने के दो तरीके हो सकते हैं कि कोई निर्दलीय को मदद की जाए या जन सुराज पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा जाए. अब इसका रूप क्या होगा ये अक्टूबर के आसपास निर्णय होने की संभावना है.
अबतक आठ जिलों को कवर कर चुका है यात्रा
प्रशांत किशोर ने आगे यह भी कहा कि बिहार में जाति एक बड़ी सच्चाई है. लेकिन, बिहार में जाति उतनी ही बड़ी सच्चाई है, जितना कि उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हर आदमी बिहार में जाति पर वोट कर रहा है, ये सही नहीं है. उन्होंने कहा कि एक जिले में पदयात्रा खत्म होने में 50 से 60 दिन लग रहा है.
बता दें कि जन सुराज अभियान प्रशांत किशोर की ओर से शुरू की गई एक राज्यव्यापी पैदल मार्च है. यह पैदल मार्च 2 अक्टूबर, 2022 को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा आश्रम से शुरू हुआ था. जिसके बाद यह अबतक उत्तर बिहार के आठ जिलों को कवर कर चुका है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- 'लोकसभा चुनाव से पहले गड़बड़ी...'