Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बड़ा दावा किया. उन्होंने शनिवार (1 जून, 2024) को एग्जिट पोल आने से कुछ घंटे पहले कहा कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिल जाएगा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी को 2019 की तरह ही 303 सीटें मिलेगी. उन्होंने कहा, ''मैं अपने आकलन के आधार पर कह रहा हूं कि बीजेपी को उत्तर और पश्चिम भारत में नुकसान नहीं हो रहा है. बीजेपी को पिछली बार जितनी या फिर उससे ज्यादा सीटें मिलेगी. वहीं बीजेपी को दक्षिण और पूर्व में पर्याप्त समर्थन मिला है.''
प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
प्रशांत किशोर ने द प्रिंट से बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सीटें पूर्वी और दक्षिण भारत में बढ़ सकती है. वो इससे पहले भी भविष्यवाणी कर चुके हैं कि बीजेपी को 303 सीटें मिलेगी या फिर वो इसके आसपास रहेगी.
उन्होंने बीजेपी को वोट मिलने के चार कारण बताए हैं. उन्होंने कहा कि ये चार कारण हिंदुत्व, न्यू राष्ट्रवाद, केंद्र की योजनाओं के लाभार्थी और संगठन हैं. वहीं ज्यादातर एग्जिट पोल में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. दूसरी ओर एग्जिट पोल में दावा किया गया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया को झटका लग सकता है.
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में कितनी सीटें किसे मिल रही है?
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में देश में एनडीए तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है. एनडीए को 353-383 सीटें मिल सकती है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 152-182 और अन्य को 4-12 सीट मिलने का अनुमान है. हालांकि, यह अनुमान के आधार पर जारी किए गए आंकड़े हैं. चुनाव के नतीजे 4 जून को ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- क्या एक भी एग्जिट पोल 2024 लोकसभा चुनाव में बनवा रहा इंडिया गठबंधन की सरकार? पढ़ें कौन दे रहा सबसे ज्यादा सीट