हमें ABC नहीं आती, लेकिन उनको तो आती है… पीके ने नीतीश कुमार से पूछा- बिहार में कितना विकास हुआ, बताएं
Prashant Kishor Slams Nitish Kumar: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि अपनी ए बी सी का ज्ञान और समझदारी के साथ उनको बिहार राज्य के विकास करने पर ध्यान देना चाहिए.
Prashant Kishor Slams Nitish Kumar: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ पीके 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए वह हर बड़े नेता पर निशाना साथ रहे हैं. बिहार में आरजेडी, बीजेपी और जेडीयू जैसे बड़े और प्रबल दलों से सवाल करके वह खुद का भी सियासी विस्तार करने में लगे हुए हैं. इसी बीच प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही.
दरअसल, नीतीश कुमार का कहना है कि प्रशांत किशोर को ए बी सी का ज्ञान नहीं है. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि मान लीजिए हमें ए बी सी नहीं आती है, लेकिन हम तो किसी पद पर हैं नहीं और जो पद पर बैठे हैं वह नीतीश कुमार हैं. उनको ए से लेकर जेड तक सब कुछ आता है. यही न चाहिए है कि जो राज्य चला रहा है उसके पास समझदारी हो.
नीतीश कुमार के पास है ABC का ज्ञान
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि अपनी ए बी सी का ज्ञान और समझदारी के साथ उनको बिहार राज्य के विकास करने पर ध्यान देना चाहिए. लोगों को यह बताना चाहिए कि युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है. आखिर शिक्षा व्यवस्था यहां क्यों ध्वस्त है. 3 साल की डिग्री 5 साल में क्यों मिलती है. उनको यह भी बताना चाहिए कि बिहार में भ्रष्टाचार क्यों है. शराबबंदी के वक्त होम डिलीवरी क्यों हो रही है. नीतीश कुमार को यह भी बताने की जरूरत है कि लोगों को साधारण बीमारी के लिए भी सरकारी अस्पताल में इलाज क्यों नहीं मिल रहा है. जनता 12 से 15 हजार की नौकरी के लिए दूसरे राज्य में क्यों पलायन कर रही है.
कैसे बिहार में हो रहा विकास- प्रशांत कुमार
प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्ञान उनके पास है पद और जिम्मेदारी भी उनके पास है. उन्हीं को सारे काम करने चाहिए और हमें यह बता दें कि हम लोग ना समझ हैं और वह किस तरह से बिहार में विकास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'मैं लोगों को बता दूं कि नीतीश कुमार...', प्रशांत किशोर ने बता दी CM के राजनीति करियर की 'एक्सपायरी' डेट!