Himachal Pradesh Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हिमाचल में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद पहली बार वोट डालने वाले पहले मतदाता श्याम शरण नेगी (Shyam Sharan Negi) को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि. उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल के चुनाव बेहद खास होने वाले हैं. यहां के युवा और महिलाएं जानते हैं कि भाजपा यानी विकास को प्राथमिकता. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में यहां की जनता बीजेपी की जोरदार वापसी की ठान चुकी है. 


पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा. हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं. फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है.


कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना


उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर भी जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है. हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है. झूठे वादे करना, झूठी गारंटी देना, कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है. किसानों को कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस किस तरह झूठ बोलती आ रही है, इसका भी गवाह पूरा देश रहा है. 


याद दिलाया आर्टिकल 370 और राम मंदिर का वादा 


पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जो संकल्प लेती है, उसकी सिद्धि करके दिखाती है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया. बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया, आज अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बन रहा है. कांग्रेस की सच्चाई ये है कि 2012 में जिस घोषणा पत्र पर वो चुनाव जीते, वादे किए थे, एक भी काम उन्होंने नहीं किया, जबकि बीजेपी की पहचान है कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए दिन-रात खपा देते हैं.


'कांग्रेस सालों से कर रही वन रैंक वन पेंशन का वादा'


कांग्रेस 40 साल से देश के फौजियों को वन रैंक वन पेंशन का वादा करती आ रही थी लेकिन, इतने वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद उसने कुछ नहीं किया. आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में ही किया था. तब से कांग्रेस की सरकार जब तक रही, तब तक रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई. कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश रक्षा साजो-सामान के मामले में आत्मनिर्भर बने लेकिन, आज भारत आत्मनिर्भर होने का अभियान चला रहा है. अपने हथियार खुद बनाने पर जोर दे रहा है. कांग्रेस देश की रक्षा की ही नहीं, बल्कि देश के विकास की भी हमेशा विरोधी रही है.


ये भी पढ़ें: 'भारत को मिलना चाहिए कैलाश मानसरोवर और PoK', जम्मू में बोले RSS के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार