गुजरात चुनाव को लेकर पीएम आवास पर हुई मैराथन मीटिंग, 5 घंटे चली बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा समेत गुजरात CM भी रहे मौजूद
Gujarat Assembly Election: गुजरात में होने वाली विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Election) को लेकर बीजेपी (BJP) ने अपनी तैयारी तेज कर ली है. पीएम मोदी 18 और 19 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे.
Gujarat Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात में भी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) को लेकर चुनावी सर्गमियां तेज हो गई हैं. एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैली कर रही हैं तो दूसरी तरफ आज (15 अक्टूबर) इसे लेकर पीएम आवास पर मैराथन मीटिंग (Marathon Meeting) हुई. यह बैठक करीब पांच घंटे चली, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और गुजरा प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे.
इस बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के गुजरात दौरे और पार्टी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही टिकट बंटवारे के मापदंड, चुनावी मुद्दों, केंद्र सरकार की योजनाओं और पीएम मोदी के 18 और 19 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर भी विचार किया गया. चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की एलान कर चुका है. ऐसे में अब गुजरात के चुनावों को लेकर भी जल्द ही घोषणा की जा सकती है.
चुनावी मुद्दों पर चर्चा
गुजरात में नजदीक आते विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने रणनीति बनाना तेज कर दिया है. इस बैठक में गुजरात चुनाव को लेकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं का राज्य में क्या सकरात्मक असर पड़ा है इसे लेकर भी बातचीत की गई. आगे किस चुनावी मुद्दे को लेकर बढ़ना है और विपक्ष को किन मुद्दों से चित किया जा सकता है तमाम तरह की रणनीति बनाई गई.
गुजरात चुनाव को लेकर विपक्ष हमलावर
वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले भी बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि गुजरात की तारीखों के एलान को पीएम मोदी की रैलियों को देखते हुए रोका गया है, जिससे बीजेपी अपनी योजनाओं का एलान कर जनता को लुभाने का काम कर सके.
ये भी पढ़ें:
सांसद प्रवेश वर्मा के 'बहिष्कार' वाले बयान पर बवाल के बाद हरकत में आई BJP, नड्डा ने मांगा जवाब