शपथ से पहले आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजा
पीएम मोदी सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और बाद में अपनी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे. मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं.
वाराणसी: 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. पीएम मोदी एक बार फिर विश्वास जताने पर लोगों का आभार व्यक्त करेंगे साथ ही प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इससे पहले कल पीएम मोदी गुजरात गए थे और वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. वहां मोदी ने अपनी मां हीराबेन से आशिर्वाद भी लिया.
मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त
वाराणसी पहुंचने के बाद मोदी सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जायेंगे. उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा. वह सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और बाद में अपनी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं. मोदी जहां जहां से गुजरेंगे वहां सुरक्षा, अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दल के कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किये गये हैं.
इस बार 4.79 लाख वोटों के अंतर से जीते मोदी
वाराणसी से लोकसभा चुनाव 4.79 लाख वोटों के अंतर से जीतने के बाद मोदी की अपने निर्वाचन क्षेत्र की यह पहली यात्रा होगी. उन्होंने न केवल अपनी सीट बचाए रखी बल्कि उन्होंने जीत का अंतर भी 2014 के चुनाव की तुलना में करीब एक लाख वोट बढ़ा लिए. 19 मई के मतदान से पहले एक वीडियो संदेश में मोदी ने अपने आप को ‘काशीवासी’ बताया था और इस नगरी को अपना मार्गदर्शक कहा था.
यह भी पढ़ें-
प्रचंड बहुमत के बाद पीएम मोदी ने मां से लिया आशीर्वाद, बोले- अगले पांच साल महत्वपूर्ण
राष्ट्रपति भवन का एलान- 30 मई, शाम 7 बजे मोदी और कैबिनेट लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ
अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, परिवार को चुनावी रंजिश का शक
ओडिशा: BJD विधायक दल के नेता चुने गए नवीन पटनायक, रिकॉर्ड पांचवीं बार बनेंगे सीएम