Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की बेटी और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है. चुनाव ना लड़ने की खबरों को दरकिनार करते हुए प्रिया दत्त ने खुद को टिकट पाने की रेस में बताया है.
प्रिया दत्त ने बताया कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ''मैं चुनाव लड़ने की रेस में हूं. मैं 2019 का चुनाव लड़ रही हूं. मैं अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रही हूं. यह देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.''
इससे पहले रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया था कि प्रिया दत्त 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. दो बार लोकसभा पहुंच चुकी प्रिया दत्ता 2019 में मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं. 2014 में प्रिया दत्त को इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन के सामने हार का सामना करना पड़ा था. प्रिया दत्त 2009 में इस सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच चुकी हैं.
प्रिया दत्त ने 2005 में अपने पिता और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त के निधन के बाद मुंबई नॉर्थ वेस्ट से पहला चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से सुनील दत्त पांच बार सासंद चुने गए थे. सुनील दत्त ने 1984 में पहला चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद सुनील दत्त 1989, 1991, 1999 और 2004 का चुनाव जीतने में कामयाब रहे. 1996 में सुनील दत्त को राम जेठमलानी ने हरा दिया था.