नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एसपी-बीएसपी गठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लाने का दांव चला. 23 जनवरी को प्रियंका गांधी को पार्टी में महासचिव का पद देने के साथ ही उन्हें पूर्वांचल का प्रभारी बनाया गया. मंगलवार को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद अपना पहला भाषण दिया. इस भाषण में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस के सत्ता में वापस आने का दावा भी किया.
सक्रिय राजनीति में आने के कुछ दिन बाद ही 11 फरवरी को प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर भी कदम रखा था. ट्विटर पर आने के कुछ घंटे बाद ही हजारों की संख्या में लोगों ने प्रियंका गांधी को फॉलो किया. लेकिन ट्विटर पर कदम रखने के एक महीने बाद भी उन्होंने एक भी ट्वीट नहीं किया है. इतना ही नहीं प्रियंका ने ट्विटर पर अब तक किसी ट्वीट को लाइक नहीं किया. प्रियंका गांधी के ट्विटर हैंडल से स्टोरी लिखे जाने तक उनके पहले भाषण की कोई बात या फिर वीडियो शेयर नहीं किया गया है.
एक महीने बीत जाने के बाद प्रियंका गांधी को ट्विटर पर 2 लाख 32 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं प्रियंका गांधी ने अब तक सात लोगों को फॉलो किया है. प्रियंका जिन सात लोगों को फॉलो कर रही हैं, उनमें यूपी का कोई भी नेता शामिल नहीं है. प्रियंका गांधी कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता को भी अब तक फॉलो नहीं कर रही हैं.
राहुल गांधी रहते हैं एक्टिव
प्रियंका जिन सात लोगों को फॉलो कर रही हैं, वह सभी कांग्रेस के नेता है. प्रियंका ने अब तक किसी दूसरी पार्टी के नेता को फॉलो नहीं किया है. प्रियंका के उलट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. राहुल गांधी ना सिर्फ कांग्रेस के बल्कि इंटरनेशनल लीडर्स को फॉलो करते हैं. राहुल गांधी के अकाउंट से पत्रकारों, खेल से जुड़े लोगों और दूसरे क्षेत्रों की सेलिब्रिटीज को भी फॉलो किया जाता है.
राहुल गांधी के हर भाषण की बातें उनके अकाउंट से ट्वीट की जाती हैं. अक्सर राहुल गांधी ट्विटर पर वीडियो शेयर करके पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हैं. 2014 के चुनाव में करारी हार मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीटर पर कदम रखा था. पहले राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल का नाम ऑफिस ऑफ आरजी था, पर बाद में उसे बदलकर @RahulGandhi कर दिया गया.