नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के सवालों पर जवाब देने के लिए बहन प्रियंका गांधी आगे आई हैं. प्रियंका ने आज अमेठी में कहा कि ये बकवास बात है. सभी जानते हैं कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी हैं. उन्होंने कहा, ''पूरा हिंदुस्तान जानता है कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी हैं. लोगों ने देखा है कि राहुल यहीं पैदा हुए और बड़े हुए.''


दरअसल, गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक नोटिस भेजा है और 15 दिनों के भीतर उनसे नागरिकता के मुद्दे पर जवाब मांगा है. गृह मंत्रालय ने यह नोटिस बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पर भेजा है.


सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स में शामिल थे. उन्होंने कहा है कि ब्रिटिश कंपनी के 10 अक्टूबर, 2005 और 31 अक्टूबर, 2006 को भरे गए वार्षीक टैक्स रिटर्न में राहुल गांधी की जन्म तिथि 19 जून, 1970 बतायी गई है. उसमें गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया है.


नागरिकता विवाद: राजनाथ बोले- राहुल गांधी को गृह मंत्रालय का नोटिस मिलना बड़ी बात नहीं, यह सामान्य प्रक्रिया है


ध्यान रहे कि बीजेपी पहले भी राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे को उठाती रही है. सुब्रमण्यम स्वामी सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से भी शिकायत कर चुके हैं.


गृह मंत्रालय की तरफ से नोटिस भेजे जाने को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जब भी कोई सांसद संसद में कोई सवाल उठाता है तो उनपर नोटिस जारी करके जवाब मांगा ही जाता है, इसमें कुछ नया नहीं है. सांसद के पत्र पर जवाब मांगा जाना नॉर्मल कोर्स है. राजनाथ ने कहा, ''मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट ने कई बार शिकायत दी थी, उसपर कार्रवाई की गई है.''