अमेठी और रायबरेली से क्यों नहीं लड़ रहीं चुनाव, प्रियंका गांधी ने वजह कर दी साफ
Priyanka Gandhi On Kishori Lal Sharma: प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली से नहीं चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी. पार्टी ने अमेठी की बजाए राहुल गांधी को रायबरेली से टिकट दिया है.
Priyanka Gandhi On KL Sharma: कांग्रेस ने शुक्रवार (3 मई, 2024) को यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया. पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अमेठी से गांधी परिवार के सबसे करीबी लोगों में से एक किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है.
इससे पहले राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी दोनों सीटों में से किसी एक सीट पर चुनावी लड़ेंगी. इस बीच प्रियंका गांधी से फुरसतगंज एयरपोर्ट पर सवाल किया गया कि वो क्यों नहीं चुनाव लड़ रही तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए किसी को संचालन भी तो करना होगा.
प्रियंका गांधी ने क्या कहां?
प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा को लेकर कहा कि वो अमेठी की गली-गली जानते हैं और ऐसे में वह सही उम्मीदवार है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''किशोरी लाल शर्मा से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है.
उन्होंने आगे कहा, ''आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा.''
किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 3, 2024
आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। किशोरी लाल जी की…
वहीं केएल शर्मा ने अमेठी से टिकट मिलने पर खुशी जताई.
केएल शर्मा ने क्या कहा?
किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "मैं कांग्रेस का आभारी हूं जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का तहे दिल से आभारी रहूंगा."
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'अरे डरो मत, भागो मत', राहुल गांधी की रायबरेली की उम्मीदवारी पर बोले पीएम मोदी