नई दिल्ली: रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी के लिए प्रचार कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के बजाए मरना पसंद करूंगी. बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस गुप्त तरीके से भाजपा को फायदा पहुंचा रही है.


प्रियंका गांधी ने कहा, ''मैंने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. हमारे उम्मीदवार मजबूती से लड़ रहे हैं. मैं बीजेपी को फायदा पहुंचाने के बजाए मरना पसंद करूंगी. हमने ऐसे उम्मीदवारों का चुनाव किया है जो मजबूती से चुनाव लड़ेंगे या भाजपा के वोट काटेंगे.''


प्रियंका गांधी के बयान को अखिलेश यादव ने किया खारिज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रियंका गांधी के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझ कुछ सीटों पर कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे इस बात पर भरोसा नहीं है कि कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं. कोई पार्टी ऐसा नहीं करेगी. लोग उनके साथ नहीं हैं. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई फर्क नहीं है. कांग्रेस, बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है. हमें लगता है कि केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष के नेताओं के धमकाने का काम कर रही हैं.


मायावती ने क्या कहा था?
मायावती ने कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और कांग्रेस को वोट देना, अपना वोट बर्बाद करना है. कांग्रेस को नकली अंबेडकरवादी बताते हुए मायावती ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने हर जगह ऐसे उम्‍मीदवार खड़े किए हैं जिससे कि महागठबंधन के प्रत्‍याशी को नुकसान पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों महागठबंधन से डरे हुए हैं.