Pune By-Poll Results 2023: महाराष्ट्र के दो प्रमुख क्षेत्र, कस्बा पेठ और चिंचवाड़ उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. वोटों की गिनती लगातार जारी है. कस्बा विधानसभा सीट में पर कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर 11,040 मतों से जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी हेमंत रासेन यहां हार गए हैं. 


कसबा पेठ उपचुनाव का रिजल्ट आ गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, एमवीए प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर ने 11,040 मतों से जीत हासिल की है. इस सीट पर महाविकास अघाड़ी प्रत्याशी ने रवींद्र धंगेकर ने 11 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी के गढ़ में यह कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है. बीजेपी के पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर ने बीजेपी उम्मीदवार हेमंत रासने को हरा दिया है.


वहीं, चिंचवाड़ विधानसभा सीट को देखें तो सातवें राउंड के बाद बीजेपी के अश्विनी जगताप के हिस्से 244217 वोट पड़े हैं. वहीं, एनसीपी के नाना काटे के हिस्से में 20318 हैं और निर्दलीय राहुल कलाटे के हिस्से में 8239 है. 


एनसीपी विधायक रोहित पवार ने बीजेपी पर कसा तंज


महाराष्ट्र उपचुनाव पर एनसीपी विधायक रोहित पवार ने सामने आए रुझानों पर बोलते हुए कहा, कस्बा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार का पीछे होना बताता है कि लोगों के मन में शिंदे-फडणवीस सरकार को लेकर क्या चल रहा है.






चिंचवाड़ में बीजेपी के अश्विनी जगताप...


बता दें, पुणे शहर के पुराने इलाके में कसबा निर्वाचन क्षेत्र स्थित है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर को एमवीए अपना समर्थन दे रहा है. तो वहीं, पुणे के पास स्थिति चिंचवाड़ में बीजेपी के अश्विनी जगताप का राककांपा और निर्दलीय राहुल कलाटे के बीच मुकाबला है.


यह भी पढ़ें.


मेघालय-त्रिपुरा और नगालैंड रिजल्ट के बीच जान लीजिए कौन होगा पीएम मोदी के सामने 2024 में विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा, ये नेता जनता की पहली पसंद