Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. राज्य में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के लिए सहयोगी दलों की तलाश में जुट गई है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य पार्टी संयोजक भगवंत मान गठबंधन करने के लिए बीएसपी और शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) से बात कर रहे हैं.


सिंगरूर में भगवंत मान ने कहा, ''बीएसपी राष्ट्रीय पार्टी है और हमारे हाई कमान ने बीएसपी के साथ गठबंधन पर सहमति जाहिर की है. गठबंधन के लिए हमारी बात उनसे चल रही है. हम रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) से भी गठबंधन के लिए बात कर रहे हैं.''


हालांकि आम आदमी पार्टी राज्य में सुखपाल सिंह खैरा की पंजाबी एकता पार्टी और सिमरजीत बैंस की लोक इंसाफ पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती है. इन दोनों पार्टियों ने बीएसपी और शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के साथ मिलकर पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस बनाया है. पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस में पहले ही पंजाब की आधी सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बन चुकी है, पर आधी सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.


गठबंधन पर बात करते हुए रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने कहा, ''हम जिन सीटों पर सहमति नहीं बनी है, उनपर बात कर रहे हैं.'' आप के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा, ''हां, बात हुई है, पर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. अभी आखिरी नतीजे पर पहुंचा जाना बाकी है.''


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस में शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) आधी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने का रास्ता भी खुला रखा है.


बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. 2014 के चुनाव में एनडीए को 6, आम आदमी पार्टी को 4 और कांग्रेस को 3 सीटें मिली थीं. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 2017 के विधानसभा चुनाव जीतने वाली कांग्रेस इस साल लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी को आपसी कलह की वजह से नुकसान झेलना पड़ सकता है.